*पत्रकार के पुत्र शौर्य सिंह ने भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड मे रचा कीर्तिमान*
संतशरण सिंह/राखी सिंह के पुत्र ने भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड मे रचा कीर्तिमान मध्य प्रदेश में पहला स्थान एवं नेशनल स्टैंडर्ड ऑफ़ बॉडी इंडिया में तीसरा स्थान प्राप्त किया, डी ए वी ए सी सी पब्लिक स्कूल कैमोर में कक्षा दसवीं में अध्यनरत है शौर्य सिंह मध्य प्रदेश के लिए गौरव का विषय
*विजयराघवगढ़/ कैमोर* औद्योगिक नगरी एसीसी सीमेंट प्लांट अंतर्गत संचालित डी.ए.वी .ए .सी. सी पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य सिंह ने अपने पिता संतशरण सिंह माता राखी सिंह ने नेशनल रैंक मे तीसरा स्थान मध्यप्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किए जाने पर
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस)ने सम्मानित किया शौर्य सिंह के पिता कैमोर पत्रकार संतशरण सिंह तथा माता राखी सिंह पुत्र ने एसीसी सीमेंट प्लांट अडानी फाउंडेशन की शाखा डीएवी स्कूल से बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर सभी का नाम रोशन किया। शौर्य सिंह की लगन और शिक्षा के प्रति लगाव की बजह से मिली कामयाबी के लिए सभी हितैसी शुभचिंतकों ने ढेरो बधाई देते हुए कहा की उज्जवल भविष्य के साथ माता-पिता का नाम रोशन करने वाले शौर्य सिंह आज मिशाल बन चुके हैं। लोगों की दुआएं और आशीर्वाद बधाई के रूप में मिल रहा है।





