उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के जासूस शहजाद को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रामपुर का रहने वाला शहजाद कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है. एटीएस की जांच में सामने आया है कि शहजाद पर आईएसआई को खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप है.




इसके अलावा वह देश में सक्रिय स्लीपर सेल को पैसे उपलब्ध कराता था. उसने आईएसआई के एजेंट्स को कई भारतीय सिम भी उपलब्ध कराए थे. यूपी एटीएस ने आईएसआई एजेंट शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है.
मुरादाबाद से शहजाद गिरफ्तार
दरअसल यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूस रामपुर जिले के निवासी शहजाद को रविवार को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक वह आईएसआई के कई हैंडलर्स के संपर्क में था और गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था. साथ ही वह आईएसआई के कई एजेंट्स को पैसा भी पहुंचाता था. जांच में यह भी सामने आया है कि वह जासूसी के लिए कुछ लोगों को पाकिस्तान भेज भी चुका है.
बता दें कि यूपी एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि रामपुर निवासी एक युवक भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तस्करी का काम करता है, जो आईएसआई के संपर्क में है. वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है.
आईएसआई को दी गोपनीय सूचनाएं
जिसके बाद जांच में सामने आया कि रामपुर जिले में टांडा के आजाद नगर का रहने वाला शहजाद बीते कई सालों से पाकिस्तान जाता-आता रहा है. वह भारत व पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों की तस्करी करता है. वहीं इसकी आड़ में आईएसआई के लिए भी काम करता है.इथना ही नहीं वह आईएसआई के बाकी एजेंट्स से भी संपर्क में है और देश की गोपनीय सूचनाएं शेयर कर रहा है.
आज कोर्ट में पेश करेगी एटीएस
इसके बाद एटीएस ने शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मुरादाबाद से उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में शहजाद ने बताया कि वह रामपुर के साथ प्रदेश के कई अन्य स्थानों से भी लोगों को तस्करी की आड़ में आईएसआई के लिए काम करने के मकसद से पाकिस्तान भेजता था. उनके वीजा का इंतजाम आईएसआई के एजेंट कराते थे. वहीं शहजाद ने आईएसआई को भारतीय सिम भी उपलब्ध करवाए थे. अब एटीएस उसे आज कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर देने का अनुरोध करेगी.
