संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर जीवन लीला की समाप्त क्षेत्र में हड़कंप।
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र की चौकी थुलेडी अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब राघवपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने आम के पेड़ से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही मजमा लग गया। मिलीजानकारी अनुसार विनोद कुमार लगभग 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कंधई रविवार व सोमवार की रात अपने ट्यूबवेल पर आम के पेड़ से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।सोमवार की सुबह शौच क्रिया को गए ग्रामीणों ने घटना देख परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों पुलिस को सूचना दी। परिजनों के अनुसार मृतक दिल्ली में नौकरी करता था वहां एक्सीडेंट हो गया था जिसमें हाथ और कान के पास चोटे आई थी एक हफ्ता भर्ती होने के बाद दिल्ली से 4 मई को अपने घर आया हुआ था जिसका यहां भी इलाज चल रहा था। मृतक के बड़े भाई श्री कृष्णा पूर्व प्रधान व उनके पुत्र द्वारा बताया गया की रविवार की देर रात 2:बजे के बाद संभवत यह निकले हैं और यहां आकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर थुलेडी चौकी प्रभारी हमराही सिपाहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर फंदे को काटकर शव नीचे उतरवाया और विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए ग्रामीण एवं परिजनों के निवेदन पर पोस्टमार्टम के लिए न भेज कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के तीन बच्चे हैं और अभी कच्ची की ग्रहस्ती थी फिलहाल पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।





