दबंग बसपा जिला पंचायत सदस्य,भाई व पुत्रों सहित नौ पर हरिजन एक्ट सहित कई धाराओं में मुक़द्दमा दर्ज
जलेसर/एटा। रविवार को दोपहर ग्राम समाज की जमीन एवं मन्दिर पर अवैध कब्जा करते समय बसपा के एक दबंग जिला पंचायत सदस्य और उसके साथियों द्वारा लाठी डंडों से की गई दलित समाज की महिलाओं और बालिकाओं की मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा घटना अभियोग सोमवार को दर्ज किया गया। घटना के 24 घण्टे बाद एसएसपी श्यामनारायण सिंह के हस्तक्षेप पर दर्ज किये गये इस मुकद्दमे में बसपा जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव,भाई राजकुमार यादव, दौनो पुत्र, ड्राइवर लोकेश तथा चार अज्ञातों सहित नौ अभियुक्तों के विरुद्ध एससीएसटी सहित आधा दर्जन धाराओं में पंजीकृत किया गया है। वही गम्भीर रूप से घायल महिला मंजू देवी का उपचार एटा में चल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक एवं जांच अधिकारी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव कोसमा में रविवार दोपहर 11 बजे ग्राम समाज एवं मन्दिर स्थल पर अवैध कब्जा किये जाने तथा दलित वर्ग की महिलाओं एवं बालिकाओं को लाठी डंडों से मारे पीटे जाने की घटना के मामले पीड़िता आशा देवी पत्नी डोरी लाल द्वारा एक तहरीर दी गयी थी। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये थे। जिसमे सभी नामजद आरोपी महिलाओं की मारपीट करते हुए दिखायी पड़ रहे है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा सोमवार को मुख्य आरोपी बसपा जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव व राजकुमार उर्फ राजू पुत्रगण महावीर सिंह, सनी यादव व अक्षय यादव पुत्रगण मुकेश यादव निवासीगण काजीपुर बदनपुर थाना सकरौली व मुकेश का ड्राइवर लोकेश पुत्र नामालूम सहित चार अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट सहित आदि धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तैयारी की जा रही है।





