ट्विटर पर 280 कैरेक्टर लिमिट होने के कारण अगर आपको अपनी पूरी बात कहने के लिए थ्रेड्स का इस्तेमाल करना पड़ता है तो एक अच्छी खबर है। ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 420 कर सकते हैं। एक यूजर की लिमिट बढ़ाने की दी गई सलाह के जवाब में मस्क ने ये बात कही है।
एक ट्विटर यूजर ‘@rawalerts’ ने लिखा, ‘ट्विटर 2.0 में परेशान करने वाली 280 की कैरेक्टर लिमिट को 420 कर देना चाहिए। इस पर मस्क ने जवाब दिया, ‘गुड आइडिया’। अपने शुरुआती दिनों में, ट्विटर केवल 140 कैरेक्टर की ही लिमिट देता था। इसके बाद 2018 में कैरेक्टर की संख्या को 140 से बढ़ाकर 280 की गई थी।
लॉन्ग-फॉर्म टेक्स्ट फीचर भी लॉन्च होगा
बीते
दिनों मस्क ने लॉन्ग-फॉर्म टेक्स्ट फीचर लॉन्च करने की भी बात कही थी।
मस्क ने ट्वीट कर लिखा था, ‘ट्विटर जल्द ही लंबे-चौड़े टेक्स्ट को अटैच
करने के लिए एक नया फीचर ऐड करेगा, जिससे नोटपैड स्क्रीनशॉट्स का यूज खत्म
हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि इसके बाद सभी टाइप के कंटेंट के लिए क्रिएटर
मोनेटाइजेशन भी किया जाएगा।
बड़े बदलावों से गुजर रहा ट्विटर
ट्विटर
की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क कंपनी में बड़े बदलाव करने में जुटे
हैं। छंटनी में वो 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। उन्होंने 8
डॉलर में ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस भी लॉन्च की थी जिसे फेक अकाउंट की
संख्या बढ़ने के बाद होल्ड कर दिया गया है। इसके अलावा भी आने वाले दिनों
में उन्होंने ट्विटर में लॉन्ग वीडियो जैसी कई अन्य सर्विस का ऐलान किया
है।