*धोखाधड़ी करके ठगी करने वाली एक महिला अभियुक्त को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार*
*गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से पुलिस ने एक जोड़ी पायल, एक बाजूबंद सफेद धातु ,एक गले की माला काले मोती व पीले धातु मोती ,एक नाक की नाजपिन पीली धातु तथा 33300 रुपए नगद किए हैं बरामद*
कानपुर देहात…. थाना मंगलपुर पुलिस टीम ने ठगी करके पुराने जेवर बदलकर नये जेवर देने की बात कहकर गांव की महिलाओं के साथ धोखाधडी करके जेवर लेने के मामले में वांछित एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से एक जोडी पायल, एक बाजूबन्द सफेद धातु, एक गले की माला काले मोती व पीली धातु मोती, एक नाक की नॉज पिन पीली धातु व 33,300 रूपये पुलिस ने बरामद किए हैं
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर, हरीश चन्दर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविन्द मिश्र के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 21.05.2025 को थाना मंगलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 206/2025 धारा 316(2)/318(4)/317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात महिला पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने बताया है कि मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के दौरान प्रकाश में आयी अभियुक्ता रेखा पत्नी सुरेश उम्र 37 वर्ष निवासिनी काँटा टोली जनपद राँची झारखण्ड को दिनांक 22.05.2025 को झींझक ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के किनारे स्टेशन की तरफ कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात से समय कर 10.55 बजे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है । पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्ता रेखा उपरोक्त ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया है कि वह घुमन्तू (खानाबदोश) समुदाय की महिला है। उक्त लोग जगह-जगह स्टेशनों पर झोपडी बना कर रहते है, हमारा कोई स्थायी निवास नही है। मैने गाँव-गाँव घूमकर अलग-अलग महिलाओं से सोने, चाँदी के सामान को नया करने की बात कहकर कई महिलाओं से जेवर लिये थे। जिनमें से कुछ जेवरात को मैने अनजान राह चलते लोगों को बेच दिए है। जेवरात बेचने के बाद जो पैसे मिले थे उसमें से कुछ पैसे खर्च हो गये है तथा 33,300 रू0 मेरे पास शेष बचे है, जो आपने मुझसे बरामद किए गए है तथा शेष जो जेवर बचे थे उनमें एक जोडी पायल, एक बाजूबन्द, एक गले की माला काले मोती व एक नाक की नॉज पिन जो आपको मैने अपनी तलाशी में दिये है । उपरोक्त अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मेंउ0नि0 सूरजपाल सिंह ,.हे0कां0 222 शुभनीत सिंह,.म0हे0कां0 196 सरिता यादव शामिल रहे।





