हैदरगढ़ क्षेत्र में शनिवार के दिन भंडारों की रही धूम
ज्येष्ठ मास हनुमान भक्तों का प्रिय माह होता है। ज्येष्ठ माह में मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के भक्त पूजा अर्चन के बाद शरबत और पूड़ी सब्जी आदि का भोग लगा कर भंडारा करते हैं। शनिवार को भी विकास पाण्डेय और आर आर मोबाइल के सहयोग से शाम 04 बजे हनुमान जी का पूजन करने के बाद कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के समय भाजपा नेता अरुण शुक्ला, नीरज सिंह प्रधान, विवेक श्रीवास्तव, सुधीर, देशराज सिंह आदि उपस्थित रहे।
नवज्योति वाली गली में सतीश अवस्थी की अगुवाई में हनुमान जी के पूजन के बाद दोपहर 12 बजे से शरबत वितरण किया गया जो शाम के लगभग 04 बजे तक चला। इस अवसर पर पत्रकार उमेश अवस्थी, जीतू अवस्थी, विपिन सिंह,आशीष मिश्रा गुड्डू आदि की उपस्थिति रही। इसी क्रम में पेचरुवा गांव में मोनू दीक्षित की अगवाई में सड़क के किनारे हनुमान जी का पूजा अर्जन करने के बाद पूडी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें परमानंद शुक्ला अंजनी अवस्थी आशीष अवस्थी दुर्गेश अवस्थी आदि की उपस्थिति रही।





