*संत कबीर नगर में 21 वारण्टी हुए गिरफ्तार*
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले की पुलिस ने सतर्कता और चौकसी बरतते हुए न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे 21 अभियुक्तों रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि वारंटी अभियुक्त में थाना धनघटा से दो, थाना महुली से तीन, मेहदावल थाना से आठ और बखिरा थाने से आठ अभियुक्त की गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि
*गिरफ्तारी के क्रम में थाना धनघटा पुलिस द्वारा 02 वारण्टी*
नवीशान पुत्र जलालू निवासी नरचहा, दीनानाथ पुत्र रामलखन निवासी बेलदारी जोत थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना महुली पुलिस द्वारा 03 वारण्टी*
हुसैन पुत्र मो0 नबी निवासी महादेवा,अमरजीत पुत्र पुरुषोत्तम निषाद निवासी घोरहट,भैयाराम उर्फ गुड्डू पुत्र रामचरित्र निवासी वार्ड नं0 04 पटेल नगर हरिहरपुर थाना महुली जनपद संत कबीर नगर को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा 08 वारण्टी*
दिनेश यादव पुत्र सन्तराज यादव निवासी बनकसिया,शिवचन्द्र पुत्र राजू निवासी करहना,महाजन पुत्र रजई निवासी करहना, धर्मराज पुत्र रामवृक्ष निवासी तुलसीपुर,जयकिशोर पुत्र नन्दू उर्फ रमई निवासी बहबोलिया,कोमल पुत्र मथुरा निवसी बेलवनवा,रामविलास पुत्र भरोस निवासी पक्का पोखरा, पंकज तिवारी पुत्र सहदेव तिवारी निवासी मंझरिया तिवारी थाना मेंहदावल जनपद सन्त कबीर नगर को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा 08 वारण्टी*
विकास यादव पुत्र रामदयाल यादव साकिन हावपुर भड़ारी,रामअशीष पुत्र विजय कुमार उर्फ विजयी निवासी शिवापार ,सन्तोष कुमार पुत्र विजय कुमार उर्फ विजयी निवासी शिवापार, तितील पुत्र दुखी साकिन राजेडीहा, वारण्टी अपचारी के संरक्षक अब्दुल हमीद पुत्र शाह मोहम्मद साकिन नेतारी, जगदीश पुत्र रामलाल साकिन नावध, आजम पुत्र रजा अली साकिन नन्दौर,चनरजीत पुत्र जगमोहन साकिन चिरैयाडाड़ थाना बखिरा जनपद सन्त कबीर नगर को गिरफ्तार किया गया ।





