



आज दिनांक 25.05.2025 को आम आदमी पार्टी के रचनात्मक कार्यक्रम अभियान की कड़ी में चित्रकूट के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में सफाई अभियान चलाया गया
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार के दिन ‘आप’ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने समुदायिक केंद्र के मुख्य द्वार पर झाड़ू से सफाई किया।
इस मौके पर ब्लाक पहाड़ी के निवासियों ने ‘आप’ पदाधिकारियों से मिल कर भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पीने के पानी की समस्या की जानकारी दी। निवासियों ने बतलाया तथा मौके पर ले जाकर दिखाया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक पीछे पानी की नई टंकी का निर्माण हुआ है लेकिन अभी तक इस टंकी से पीने के पानी की सप्लाई जनता के लिए नहीं की गई संबंधित अधिकारी महीने दर महीने पानी चालू होने का सिर्फ आश्वासन देते हैं जिसके कारण लोग गंदा पानी भी पीने को मजबूर हैं।
आम आदमी पार्टी मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग करती है कि उक्त समस्या का निदान तत्काल प्रभाव से कराया जाए।
जिलाध्यक्ष सन्तोषी लाल शुक्ला के सानिध्य और बुंदेलखंड प्रांत महासचिव आंकित सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव प्रेम चंद सिंह पटेल की उपस्थिति में ब्लाक अध्यक्ष लवदीप सिंह पटेल के नेतृत्व में हुए इस रचनात्मक कार्यक्रम में जिला महासचिव जितेन्द्र गोयल, नर्वदा प्रसाद यादव जिलाध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ, सन्नो मौर्या जिला महासचिव महिला विंग, सोनम श्रीवास जिला उपाध्यक्ष महिला विंग, जुबैदा बेगम वार्ड अध्यक्ष, अवध किशोर ASAP, बच्चा बौद्ध सदस्य जिला कार्यकारिणी आदि उपस्थित रहे।


