भारतीय किसान यूनियन की बैठक
फतेहपुर नहर कॉलोनी में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामदत्त मिश्रा उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यांचल उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह गौर उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता मधुसूदन तिवारी ने की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई जैसे गाज़ीपुर थाने में किसानों के साथ थाना अध्यक्ष द्वारा की गई अभद्रता से किसानों में काफी रोस है कर्रा अमोली अर्हवाल में बालू की खदान से अवैध खनन का मुद्दा उठाया गया यदि अवैध खनन न रोक आया तो किसान यूनियन अवैध खनन का मुद्दा पर महा पंचायत का आयोजन किया जाएगा। किसान पंचायत में असोथर एवं गाज़ीपुर थाने में जो किसानों के ऊपर फर्जी एक्सीडेंट किया जा रहा है जिसमें महिलाएं भी शामिल है यदि मुकदमा वापस नहीं किया तो आंदोलन कर पंचायत आहूत की जाएगी मध्यांचल उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह द्वारा रिंकी जयसवाल को महिला विंग जिला अध्यक्ष तथा गुड्डू निवासी बाकरगंज फतेहपुर को जिला उपाध्यक्ष बनाया मनोज सिंह को दिनेश सिंह लाल बहादुर सिंह संगठन में सम्मिलित हुए साथ ही बैठक में जिला उपाध्यक्ष राम से यादव जिला सचिव श्याम बाबू सिंह शिवा बबलू नागेंद्र सिंह प्रशांत सिंह लाल सिंह दुर्गा यादव नरसिंह अनिल सिंह देवी प्रसाद द्विवेदी राधेलाल बहादुर हिमाचल सिंह देवेंद्र बाजपेई सहित सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।





