आदर्श व्यापार मण्डल (गर्ग गुट) की ओर से रविवार को समीक्षा बैठक
फतेहपुर प्रधान कार्यालय, गर्ग आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने की, जिसमें शहर के प्रमुख पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में कोराई शहर की प्रमुख समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई, जिसमें वर्षों से ध्वस्त पड़ा कोराई बाईपास प्रमुख मुद्दा रहा। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही को लेकर नाराज़गी जताई और कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा और ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में संगठन विस्तार पर भी चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष अभिनव यादव को व्यापारिक सदस्यता अभियान को गति देने के निर्देश दिए गए। संगठन मंत्री रवि तिवारी रिंकू सरदार को नगर भ्रमण कर व्यापारियों को जागरूक करने को कहा गया। युवा जिला अध्यक्ष मो. इमरान, नगर अध्यक्ष आफाक अली ने 5 वर्गों का गठन किया, ताकि संगठनात्मक कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जा सके। अमित सोनी और बबला सोनी को व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझने और उन्हें प्रदेश कार्यलय तक पहुँचाने का दायित्व सौंपा गया।





