नाला सफाई से आ रही समस्याओं के लिए सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी को कराया अवगत
गंगाघाट महीने के आखिरी मंगलवार के चलते नागरिक सुविधा दिवस पर नगर पालिका परिषद गंगाघाट में आयोजित नागरिक सुविधा दिवस में रात को कई वर्षों पश्चात हो रही नाले की सफाई की समस्या को लेकर सभासद प्रत्यय गुप्ता ने नाले की सफाई अपने वार्ड के सामने राजधानी मार्ग पर मौजूद रहकर करवाई जिसके दौरान कई पत्थर टूट गए दुकानदारों और लोगों के आवागमन की समस्या को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द नए पत्थरों को बनवाने और रखे जाने के लिए अधिशाषी अधिकारी को अवगत कराया वहीं सभासद अखिलेश ने बताया कि उनके क्षेत्र पर विभिन्न मौरंग गिट्टी का व्यापार कर रहे ट्रेडर्स द्वारा नाले के ऊपर अवैध तरीके से कई वर्षों से व्यापार किया जा रहा है जिससे कि मोरंग नाले के अंदर चली जाने के कारण नाला जाम हो जाता है और पानी का बहाव रुक जाता है और रात्रि में नाले की सफाई के दौरान पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए अधिशाषी अधिकारी से सभासद ने मांग करी क्योंकि रात्रि के दौरान रोड पर बने दुकानदार व भवन मालिक नाला सफाई को लेकर विरोध करते हैं जिसके कारण कार्य में बाधा आती है और पुराने बने नाले के जर्जन हो जाने के कारण नाले की ढलान और बहाव दोनों ही स्थितियां खराब है जिसके कारण विभाग को नाले को सही करवाने की मांग करी हालांकि नगर पालिका में नागरिक सुविधा दिवस के मौके पर जनता की आए दिन कमी नजर आ रही है जिससे कहीं ना कहीं यह प्रतीत होता है कि नगर पालिका गंगाघाट द्वारा नागरिकों की समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है जिसके चलते आए दिन लोगों ने हताश होकर नागरिक सुविधा दिवस पर समस्या बताना बंद कर दी है वही एक व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई कि पूछताछ केंद्र नगर पालिका में पिछले 7 दिनों से जानकारी के अनुसार कार्य कर रही कर्मचारी रुचि दुबे नाम की महिला के बारे में जानकारी करी जा रही है परंतु पूछताछ केंद्र पर रुचि दुबे किस विभाग में कार्य कर रही हैं यह जानकारी नहीं मिल पा रही सूत्रों के अनुसार यह भी बताया गया कि रुचि दुबे नाम से नगर पालिका परिषद गंगाघाट में लगातार हर माह वेतन भी जारी हो रहा है परंतु वह ड्यूटी पर नहीं आती बाबू की मिली भगत से उपस्थिति दर्ज कर वेतन बनाया जाता है जिसके चलते वेतन बनाने वाले बाबू कर्मचारियों की लिस्ट बनाने वाले बाबू और वेतन जारी करने के पश्चात सीट पर हस्ताक्षर करने वाले अधिकारी की मिली भगत प्रतीत हो रही है हालांकि है जांच का विषय है जिसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को करनी चाहिए राजस्व के वेतन से घर बैठे कई कर्मचारी नगर पालिका में पैसा घर बैठे पा रहे हैं रुचि दुबे पत्नी आशीष दुबे जिनका वेतन बनाने वाले बाबू द्वारा कितना कमीशन लिया गया जांच का विषय है





