ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने हमवतन सर डॉन ब्रेडमेन के रिकॉर्ड की
बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच
में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया। इसके साथ ही टेस्ट मैच
में ब्रेडमेन के 29 शतक रिकाॅर्ड की बराबरी की। स्मिथ के 87 टेस्ट की 154
पारियों में 60 की औसत से 8161 रन हैं। उन्होंने 36 हाफ सेंचुरी भी लगाई
हैं। 239 रन उनका बेस्ट स्कोर है। वे वनडे में भी 12 शतक जड़ चुके हैं।
स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 311 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए। इसके साथ
ही ऑस्ट्रेलिया ने फर्स्ट इनिंग में 4 विकेट पर 598 रन कर पारी की घोषित कर
दी। स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 251 रन की
साझेदारी की। लाबुशेन ने 350 गेंदों पर 204 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज ने
पहली पारी में बिना विकेट खोए 60 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
स्मिथ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41 शतक
स्मिथ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41शतक हो गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के हैं। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 में ओवर ऑल 71 शतक हैं। इसमें वनडे में 43, टेस्ट में 27 और टी-20 में एक शतक शामिल है।
स्मिथ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41शतक हो गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के हैं। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 में ओवर ऑल 71 शतक हैं। इसमें वनडे में 43, टेस्ट में 27 और टी-20 में एक शतक शामिल है।