नई दिल्ली: इस साल तो लोग महंगा गेहूं खरीद कर खा रहे हैं। लेकिन उम्मीद है कि अगले साल इसका रेट सस्ता रहेगा। इसकी वजह है गेहूं की खेती का रकबा बढ़ना। चालू रबी सीजन के पहले दो महीनों में गेहूं की बुवाई का रकबा सालाना आधार पर 5.36 फीसदी बढ़ा है। अब यह बढ़ कर 211.62 लाख हेक्टेयर हो गया है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश में गेहूं की खेती का रकबा बढ़ा है। रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई अक्टूबर में शुरू होती है और मार्च-अप्रैल में इसकी कटाई होती है। इस मौसम में गेहूं के अलावा चना, उड़द के साथ-साथ मूंगफली और सरसों जैसे तिलहन भी उगाए जाते हैं। मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक चालू रबी सत्र में अब तक 211.62 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई हो चुकी है जबकि एक साल पहले की अवधि में यह रकबा 200.85 लाख हेक्टेयर था। राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब में अधिक रकबे में गेहूं की बुवाई हुई है।
Post Views: 65