मध्यप्रदेश के सागर में गायों के कटे सिर और बोरे में भरा मांस मिला है। मौके से कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस को आशंका है कि मांस के लिए कुल्हाड़ी से काटकर गायों की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मामला सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र का है, जहां नेशनल हाईवे के खुरई-सागर मार्ग पर बनहट गांव के जंगल में शनिवार को दो गायों के शव मिले है। पास ही कई बोरों में गोमांस भरा मिला। वन विभाग के अमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
देहात थाना प्रभारी नितिन पाल ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि इन गायों को कुल्हाड़ी से काटा गया है। घटनास्थल के पास में ही कुछ गायें बंधी मिली है। ऐसा लग रहा है कि इन्हें भी काटा जाना था। गश्त के दौरान वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों की आहट के कारण आरोपी वहां से भाग गए।
दो कुल्हाड़ियां भी मिलीं
देहात थाना प्रभारी नितिन
पाल ने बताया कि घटनास्थल पर ही कपड़े भी मिले हैं। आशंका है कि यह
आरोपियों के हो सकते है। इसके अलावा दो कुल्हाड़ियां भी मिली हैं। इनसे
गायों को काटा गया है।पुलिस ने गोमांस और गायों के शव को जेसीबी से गड्ढा
कर जमीन में दफना दिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर
कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़
लिया जाएगा।
CCTV कैमरे खंगाल रहे
खुरई SDOP सुमित केरकेट्टा ने
बताया कि इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा। जरुआखेड़ा ठाकुर
बाबा रेलवे फाटक पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। खुरई
के सागर रोड पर लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे जाएंगे। साथ
ही इस तरह के मामलों में जिले में पहले जो संदिग्ध पकड़े गए थे, उनसे भी
पूछताछ की जाएगी। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुकारमपुर गांव के पास मिला था गाय का अवशेष
रविवार को करेंगे प्रदर्शन
बजरंग
दल के प्रखंड गोरक्षा प्रमुख शुभमकांत तिवारी ने बताया कि बनहट गांव में
हुई घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं समस्त हिंदू संगठनों में
रोष है। रविवार सुबह 11 बजे सकल हिंदू समाज परसा चौराहा पर विरोध प्रदर्शन
करेगा।
पोस्टमॉर्टम कराकर अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज
खुरई
देहात थाना प्रभारी नितिन पाल ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों की
सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा कि कुछ गोवंश कटे हुए मिले है। पोस्टमॉर्टम
कराकर अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक
लैब और साइबर जांच के माध्यम से आरोपियों की पतासाजी की जाएगी।