एमपी के शिवपुरी में चलते ऑटो में ऑटो ड्राइवर ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की। इससे घबराई छात्रा ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी। छात्रा को आरोपी ड्राइवर स्कूल छोड़ने जा रहा था।
छात्रा 10वीं में पढ़ रही है। पिता ने अपनी बेटी को स्कूल भेजने और वहां से उसे वापस लाने के लिए ऑटो लगा रखा है। ऑटो ड्राइवर रोज उसे स्कूल छोड़ने जाता था, लेकिन बुधवार को मौका पाकर उसने छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी। घबराई छात्रा उससे ऑटो रोकने की गुहार लगाती रही। ऑटो नहीं रोकने पर उसने बाहर छलांग लगा दी। आरोपी ड्राइवर का नाम राजेश रजक (25) है।
आरोपी बोला- मुझसे दोस्ती कर लो, किसी को पता नहीं चलेगा
छात्रा
अकेली ही ऑटो में सवार होती थी। थोड़ी आगे दूसरे चौराहे से दूसरी छात्राएं
भी उसके साथ ऑटो में स्कूल जाती थी। बुधवार को भी छात्रा घर से ऑटो में
बैठकर स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने उसके साथ
छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसने कहा कि मुझसे दोस्ती कर लो, किसी को पता नहीं
चलेगा।
छात्रा ऑटो रोकने की लगाती रही गुहार
अपने
साथ छेड़छाड़ से नाबालिग बुरी तरह डर गई। उसने ऑटो में ही चीखना शुरू कर
दिया। छात्रा ड्राइवर से ऑटो रोकने की गुहार लगाती रही। जब ड्राइवर ने ऑटो
को नहीं रोका तो उसने चलते ऑटो से ही बाहर छलांग लगी दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ा
छात्रा
के ऑटो से कूदते ही वह बाहर गिर पड़ी। शिवपुरी-झांसी रोड शहर के सबसे बिजी
रोड में से एक है। राहत की बात रही कि छात्रा किसी वाहन की चपेट में नहीं
आई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उठाया। भीड़ ने ऑटो चालक को पकड़ लिया। इसके
बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
बच्चों की सुरक्षा पर सवाल
इस
घटना ने स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता के मन में उनकी सुरक्षा को
लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि
छात्रा के परिजनों ने ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। ऑटो चालक को
गिरफ्तार कर लिया है।