इंदौरी राजनीति में एक नाम चर्चाओं में आ गया है। इस नाम के चर्चा में आने की वजह है भारत जोड़ो यात्रा। राजबाड़ा पर सभा में राहुल गांधी के साथ केवल इन्हीं नेता का फोटो चस्पा था। अब एक स्थानीय नेता ने उन्हें दिल्ली में जगह दिलाने के लिए लेटर लिखा है, जबकि एक दूसरे नेता 2023 के चुनाव में संगठन को मजबूती के लिए बदलाव सम्मेलन करने जा रहे है।
खास बात यह है कि इस बदलाव सम्मेलन का एक पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें कई नेताओं के फोटो चस्पा है, लेकिन इंदौर की राजनीति में अचानक चर्चाओं में आए नेता का फोटो ही नदारद है।
पहली वजह – राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब इंदौर में आई थी। उस वक्त उनकी नुक्कड़ सभा राजबाड़ा पर आयोजित की गई। उनके नुक्कड़ सभा में अमूमन राहुल गांधी का ही फोटो पोस्टर पर होता था, लेकिन इंदौर में हुई सभा में मंच पर लगे पोस्टर में राहुल गांधी के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का भी फोटो नजर आया। यहां एक बात ये भी देखी गई कि मंच पर सभी नेता कुर्सी पर बैठे थे, लेकिन कुर्सी नहीं मिलने के चलते वे मंच पर ही आलकी-पालकी लगाकर बैठ गए।
दूसरी वजह – इसी मंच पर सभा समाप्त होने के पहले राहुल गांधी ने उन्हें अपने पास बुला लिया और पूछा कि बाकलीवाल जी आज गैस के दाम कितने हो गए है। तब उन्होंने गैस की कीमत हाथ खड़ा करके बताई। राहुल गांधी की सभा में कुछ नेताओं की नाराजगी की बात भी सामने आई। जब पता चला कि बाकलीवाल ने अपने परिवार के एक सदस्य को भी मंच पर बुला लिया था।
तीसरी वजह – एक तरफ जहां कांग्रेस के कुछ नेता विनय बाकलीवाल को दिल्ली में जिम्मेदारी दिलाने की कवायद में लगे है। वहीं दूसरी तरफ दूसरी-तीसरी पक्ति के नेता संगठन को मजबूती देने के लिए बदलाव की बात कह रहे है। इन नेताओं का कहना है कि 2023 में कमलनाथ के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाना है इसके लिए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की जरुरत है ओर इसके लिए कुशल नेतृत्व की जरुरत है इसलिए बदलाव जरुरी है।
इंदौर में आयोजित किया जा रहा है बदलाव सम्मेलन
सूचना अधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष व जमीनी कार्यकर्ता गिरीश जोशी ने कहा कि 2023 में मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाने के उद्देश्य से जमीनी कार्यकर्ताओं का मजबूत करने का प्रयास करने की शुरुआत की जा रही है। इसी कड़ी में 11 दिसम्बर रविवार को इंदौर में खंडेलवाल धर्मशाला में संकल्प 2023 बदलाव सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कांग्रेस के सभी राजनेताओं को न्योता दिया जा रहा है।
बदलाव की सुगबुगाहट
इस बदलाव सम्मेलन का पोस्टर भी अलग ही नजर आ रहा है। इस पोस्टर की बात करें तो इसमें कमलनाथ के अलावा विधायक संजय शुक्ला, जीतू पटवारी, विशाल पटेल सहित पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का भी फोटो लगाया गया है, लेकिन इसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का फोटो नदारद है। पोस्टर से फोटो गायब होना कई बातों की ओर संकेत कर रहा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेटर
इंदौर में शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने विनय बालकलीवाल की क्षमताओं को देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खडगे और संगठन प्रभारी केसी वेणु गोपाल को एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने मांग कि है कि विनय बाकलीवाल को राष्ट्रीय कांग्रेस में पद दिया जाए। हालांकि इस लेटर के भी कई मतलब निकाले जा रहे है।
कमलनाथ को सीएम बनाने का अभियान
आगामी 2023 के चुनाव में कमलनाथ की सरकार और उन्हें सीएम बनाने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान की शुरुआत की जा रही है। गिरीश जोशी का कहना है कि इसके लिए उन्हें कांग्रेस संगठन को और इंदौर शहर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ मैदान संभालेंगे। इसलिए मजबूत संगठन की जरूरत है। लचर संगठन के कारण कमी महसूस होती है। इस संबंध में चर्चा करने के लिए उन्होंने कमलनाथ से पत्र व्यवहार करने के साथ उनसे मिलने का भी समय लिया है।
अभी कोई न्योता नहीं आया
इस मामले में इंदौर कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि बदलाव सम्मेलन को लेकर फिलहाल कोई न्योता उन्हें नहीं मिला है। न ही ऐसा कुछ जानकारी फिलहाल उन्हें है।