छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बेशकीमती सरकारी जमीन पर रसूखदारों के अतिक्रमण हटाने के विरोध में भाजपा सामने आ गई है। सोमवार को अवैध कब्जा हटाने नगर निगम का अमला बुलडोजर लेकर पहुंचा, तब नेता प्रतिपक्ष समेत भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर भाजपा समर्थित वार्डों को टारगेट कर अवैध कब्जा हटाया जा रहा है। हालांकि, उनके विरोध का कोई असर नहीं हुआ और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रही।
दरअसल, नर्मदा नगर से लेकर उसलापुर के मिनोचा कॉलोनी और उससे आगे तक नगर निगम की जमीन पर 40 से रसूखदारों ने अवैध कब्जा कर मकान और दुकान बना लिया है। बेशकीमती सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए नगर निगम आयुक्त वासु जैन ने पहल शुरू की है। एक दुकान को तोड़ने के बाद अब नगर निगम ने सभी दुकानों के साथ ही मकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम का अमला बुलडोजर लेकर उसलापुर पहुंचा और सरकारी जमीन में बने मकानों में तोड़फोड की।
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष, पार्षद और भीड़ ने मचाया हंगामा
नगर
निगम की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक
विधानी, वार्ड पार्षद सुनीता मानिकपुरी, विजय ताम्रकार सहित अन्य भाजपा
नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने हंगामा मचाते हुए
तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकने की मांग की। उनका कहना था कि नगर निगम पहले
सरकारी जमीन का सीमांकन कराए। इसके बाद कब्जाधारियों को समय देकर अवैध
कब्जा खाली करने के लिए मोहलत दे। इस पर नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी
प्रमिल शर्मा ने कहा कि सभी कब्जाधारियों को सीमांकन के लिए दस्तावेज लेकर
बुलाया गया है। इसके साथ-साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम की कार्रवाई पर आरोप लगता ही है। उनकी कार्रवाई
लगातार जारी है। हमें अवैध कब्जा तोड़ने ऊपर का आदेश है। अगर जमीन का
सीमांकन कराना है तो वो लोग ऊपर बात कर सकते हैं। हम लोगों को तोड़ने का
आदेश है। इसलिए तोड़फोड़ की जा रही है।
बीजेपी पार्षद बोलीं- भाजपा वार्ड को किया जा रहा टारगेट
वार्ड
पार्षद सुनीता मानिकपुरी ने कहा कि विकास नगर भाजपा का वार्ड है, जिनकी
तोड़फोड़ की जा रही है वो भाजपा के वोटर हैं। इसलिए जबरदस्ती उन्हें परेशान
किया जा रहा है। नगर निगम में और भी कई जगह सरकारी जमीन है, वहां नगर निगम
कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां भाजपा के वोटर
हैं, वहां कार्रवाई की जा रही है। पहले चाटापारा में तोड़फोड़ की गई और अब
विकास नगर में कार्रवाई किया जा रहा है। मुझे और वार्ड के लोगों को परेशान
करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
दर्जन भर से अधिक जगहों पर की गई तोड़फोड़
अतिक्रमण शाखा
प्रभारी प्रमिल शर्मा ने कहा कि उसलापुर रोड में दुकान और मकानों के बाहर
पक्का निर्माण कर लिया गया है, जो सरकारी जमीन है। ऐसे दुकान और मकानों को
चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कमिश्नर के आदेश पर
यह कार्रवाई लगातार चल रही है। अभी तक हरी चटनी के साथ ही राजेन्द्र
अग्रवाल, कमलावती गुप्ता, गुप्ता फर्नीचर, साई चांट भंडार, देवेंद्र सिंह
यादव, डॉ. कलवानी, दलजीत सिंह, साहू चाट भंडार और आशुतोष पाठक सहित अन्य के
अवैध कब्जे को खाली कराया गया है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।