छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में भरण-पोषण को लेकर परिवार न्यायालय में पेशी पर आए पति-पत्नी कोर्ट परिसर में हाथापाई पर उतारू हो गए। मामला इतना बढ़ा कि दोनों न्यायालय से निकलकर एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार एमसीबी जिला अंतर्गत टीना दफाई छोटी बाजार निवासी शशि का विवाह शक्ति जिला अंतर्गत नंदेली निवासी सोहन धिरहे के साथ साल 2014 में हुआ है। पिछले 6 सालों से दोनों पति-पत्नी अलग रह रहे हैं। 7 साल की उनकी एक बेटी भी है। शशि के की ओर से परिवार न्यायालय मनेंद्रगढ़ में भरण-पोषण प्राप्त करने के लिए परिवाद पेश किया गया है।
परिवाद अंतर्गत महिला का पति नंदेली जिला शक्ति निवासी सोहन धिरहे सोमवार को पहली बार कोर्ट से मिले नोटिस पर परिवार न्यायालय मनेंद्रगढ़ में उपस्थित हुआ था। कोर्ट की ओर से दोनों पति-पत्नी को मध्यस्थता के लिए भेजा गया। न्यायालय परिसर में मध्यस्थता के दौरान पति-पत्नी में भरण-पोषण की राशि को लेकर विवाद होने लगा।
विवाद न्यायालय के बाहर तक आ गया। पत्नी के द्वारा पति के ऊपर राशि न देने और बच्चे का भरण पोषण नहीं किए जाने का आरोप गलाते हुए मारपीट भी की। मामला इतना बढ़ गया कि पति की ओर से स्थानीय पुलिस थाने में पत्नी के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई दी। वहीं उसकी पत्नी ने भी भरण-पोषण की राशि नहीं दिए जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी का बयान लेने के बाद उन्हें फिर से कोर्ट की में जाने की सलाह दी है।
प्रदेश में इस तरह के कई और मामले सामने आए थे
भानुप्रतापपुर में साल भर पहले ग्राम पेवारी में शराब के नशे में रोज मारपीट करने से परेशान होकर पत्नी ने पति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेवारी निवासी मुरहाराम सलाम (60) रोज-रोज शराब पीकर घर आकर पत्नी बिसंतीन सलाम (52) को परेशान करता था। सोमवार को भी मुरहाराम सलाम लगभग साढ़े छह बजे शराब पीकर पहुंचा और पत्नी बिसंतीन सलाम से खाना मांगा।
खाना खाने के बाद पत्नी उसे रोज शराब पीकर आने व परेशान करने को लेकर समझा रही थी। इसको लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद मुरहाराम ने नशे मारपीट करने लगा। इससे पत्नी आक्रोशित होकर चूल्हा में जला हुआ आधा बचे हुए डंडे से कनपटी के पास कई बार वार कर दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।