अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (
Donald Trump)
के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इन दिनों भारत में अपने बिजनेस विस्तार के
लिए आए हुए हैं। भारत में ट्रंप का रियल एस्टेट कारोबार हैं। ट्रंप
आर्गेनाइजेशन यहां और निवेश की तैयारी कर रहा है। ट्रंप की रियल स्टेट
कंपनी द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन (Trump Organization) इस साल भारत में दो नए
रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहा है। 2500 करोड़ रुपये के इन नए
प्रोजेक्ट्स के लिए ट्रंप जूनियर इन दिनों भारत में है।
मंगलवार को ट्रंप जूनियर ने कहा कि पिछले 6
सालों में उनका कारोबार भारी घाटे में चला गया था। पहले चार साल जब उनके
पिता डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका (
America)
के राष्ट्रपति रहे और आखिरी दो साल कोविड महामारी के कारण उनके कारोबार को
भारी नुकसान पहुंचा। ट्रंप जूनियर (Trump Jr.) ने कहा कि उन्होंने रणनीति
तय की है कि अपने कारोबार का विस्तार "ट्रंप" नाम के साथ नहीं करेंगे ।
ट्रंप जूनियन ने कहा कि अगर उनके पिता साल 2024 में फिर से अमेरिका के
राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो उस स्थिति में "ट्रम्प" नाम का उपयोग वो अपने
व्यवसाय के विस्तार के लिए नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिता के
चुनाव में आने के बाद परिवार के नाम को बढ़ावा मिला है। राजनीतिक
व्यस्तताओं के कारण डोनाल्ड ट्रंप कारोबार से दूर रहते हैं, लेकिन उनके
छोटे से छोटे इनपुट को ध्यान में रखा जाता है।
भारत बड़ा बाजार
ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के वाइस प्रसिडेंट ट्रंप
जूनियर ने कहा कि भारत रियल स्टेट मार्केट में बड़ा बाजार है। कंपनी
अमेरिका के बाहर भारत को रियल स्टेट और लग्जरी होम्स के लिए बड़े बाजार के
तौर पर देखती है। रियल स्टेट सेक्टर में जूनियर ट्रंप कुछ नए प्रोजेक्ट
लेकर आ रहे हैं। 2500 करोड़ के बजट के साथ दो नए लग्जरी अपार्टमेट्स
प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है। ट्रंप की कंपनी भारत में ट्राईबिका डेवलपर्स
के साथ साझेदारी कर लग्जरी प्रोजेक्ट्स का निर्माण करती है। पिछले 10 सालों
से दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी जारी है । इस पार्टनरशिप के दस साल
पूरे दोनों पर ट्रंप जूनियर भारत आए। इसके साथ ही नए प्रोजेक्ट के बारे में
बताया। ट्रंप जूनियर ने कहा कि वो भारत में मिल रहे सहयोग से खुश हैं।
कंपनी के भारत में परफॉर्मेशन से वो बेहद उत्साहित हैं। भारतीय बाजार में
ट्राईबिका के साथ मिलकर जूनियर ट्रंप अपने रियल स्टेट कारोबार का विस्तार
कर रहे हैं। ट्रंप टावर जैसे लग्जरी होम्स बनाने वाली ये कंपनी अब दो और
प्रोजेक्ट्स ला रही है। गुरुग्राम, मुंबई, कोलकाता और पुणे में ट्रंप के
रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट हैं। ट्राईबिका डेवलपर्स के फाउंडर कल्पेश मेहता ने
कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि वो ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के लिए भारत में बड़ा
मार्केट तैयार करे।
Post Views: 41