बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट में शतक लगाने वाले शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर होते नजर आ रहे हैं। वह टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा के लिए जगह खाली करेंगे। रोहित के आने से प्लेइंग-11 में उनकी जगह नहीं बनेगी।
आगे खबर में हम जानेंगे कि गिल प्लेइंग-11 में क्यों नहीं हो सकते। उनकी जगह ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पिछले कुछ टेस्ट में कैसा प्रदर्शन किया। साथ ही जानेंगे कि गिल किस तरह टीम इंडिया के ऑल-फॉर्मेट प्लेयर के रूप में तैयार हो रहे हैं।
क्यों बाहर हो सकते हैं गिल?
मीडिया
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वनडे सीरीज में चोट के चलते पहले टेस्ट
से बाहर हुए रोहित शर्मा फिट हो गए हैं। अगर वे दूसरे टेस्ट में खेलते हैं
तो युवा शुभमन गिल को ही उनके लिए जगह खाली करनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि
रोहित के बाद उपकप्तान राहुल टीम में होंगे। नंबर-3 पर इन-फॉर्म चेतेश्वर
पुजारा आएंगे, जिन्होंने पहले टेस्ट में 192 रन बनाए। कोहली अपने पीक फॉर्म
में लौटने लगे हैं।
अय्यर 2022 में भारत के बेस्ट बैटर हैं और पंत 2022 के टेस्ट में भारत के बेस्ट बैटर हैं। मतलब किसी अन्य बल्लेबाज को बाहर नहीं किया जा सकता है। इसलिए अगर रोहित टीम में आए तो गिल को ही बाहर होना पड़ेगा। अब इसे थोड़ा डिटेल में समझते हैं…
क्या रोहित शर्मा ही खेलेंगे दूसरा टेस्ट?
बांग्लादेश
के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे।
अंगूठे में चोट लगने के बाद इलाज कराने के लिए वे मुंबई लौट गए थे। मीडिया
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रोहित अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं। वे
शनिवार या रविवार तक टीम के साथ जुड़ भी जाएंगे।
रोहित ने 22 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए खुद को अवेलेबल बताया है। रोहित टीम इंडिया के फुल-टाइम टेस्ट कैप्टन हैं। ऐसे में अगर वे टीम के साथ रहे तो प्लेइंग-11 का हिस्सा भी जरूर ही होंगे। दूसरे टेस्ट से पहले अगर उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई तब ही वे प्लेइंग-11 से बाहर बैठेंगे और गिल को मौका मिल सकेगा।
राहुल बाहर क्यों नहीं हो सकते?
ओपनिंग
बैटर और पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे केएल राहुल भी दूसरे
टेस्ट से बाहर नहीं होंगे, क्योंकि राहुल टीम के उपकप्तान हैं। दूसरे
टेस्ट के दौरान अगर रोहित इंजरी या किसी और कारण से मैदान से बाहर गए तो उस
सिचुएशन में राहुल ही टीम की कप्तानी करेंगे।
हालांकि, 2022 में खेले 3 टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस साल की 6 पारियों में वह 50, 8, 12, 10, 22 और 23 रन के स्कोर ही बना सके। लेकिन, 2021 के 5 टेस्ट में उन्होंने 46.10 के औसत से 461 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने लॉर्ड्स और सेंचुरियन में शतक जड़े। ऐसे में राहुल को टेस्ट में आउट ऑफ फॉर्म मानना भी बेवकूफी ही होगी।
मिडिल ऑर्डर में जगह क्यों नहीं बन रही?
भारत
के लिए खेले 12 टेस्ट की 23 पारियों में शुभमन गिल ने 22 बार ओपनिंग की।
एक बार वे तीसरे नंबर पर उतरे। तीसरे नंबर पर इस वक्त चेतेश्वर पुजारा खेल
रहे हैं। जो पहले टेस्ट में 90 और 102* रन की पारियां खेल चुके हैं। ऐसे
में नंबर-3 पर उनकी जगह नहीं ही बनती है।
चौथे नंबर पर विराट कोहली आते हैं। पिछले 3-4 महीनों में विराट के ओवरऑल प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। 5वें नंबर पर अय्यर और 6ठे नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत आते हैं। अय्यर ने 2022 में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, पंत इस साल टीम इंडिया के बेस्ट टेस्ट बैटर हैं।
ऐसे में ओपनिंग से लेकर नंबर-6 तक भी गिल की जगह नहीं बनती। 7 से 9 नंबर तक भारत के 3 स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नंबर आता है। वहीं, 10 और 11 नंबर पर पेस बॉलर उमेश यादव और मोहम्मद सिराज खेलते हैं। इससे साफ है कि रोहित शर्मा के फिट होने की सिचुएशन में युवा शुभमन गिल ही प्लेइंग-11 से बाहर होंगे।