दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर लगातार बेच रहे हैं। मस्क सिर्फ 3 दिन में ही टेस्ला के लगभग 22 मिलियन (2.2 करोड़) शेयर बेच चुके हैं, जिसकी कीमत करीब 3.6 बिलियन डॉलर, यानी 29.81 हजार करोड़ रुपए है।
बिजनेस बचाने बेच रहे टेस्ला के शेयर्स
44
बिलियन डॉलर में ट्विटर अधिग्रहण के बाद मस्क ने कहा था, ‘मैं अपने बिजनेस
को बचाने के लिए टेस्ला के शेयर्स बेच रहा हूं।’ टेस्ला के शेयर इस साल
60% से ज्यादा गिर चुके हैं। ये साल की शुरुआत में 400 डॉलर के करीब थे और
अभी 150 डॉलर के करीब पहुंच गए हैं।
टेस्ला के सबसे बड़े शेयरहोल्डर मस्क
शेयर
बेचे जाने के बाद भी मस्क कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बने हुए हैं।
उनके पास कंपनी की सबसे ज्यादा 13.4% हिस्सेदारी है। बीते साल कंपनी की
मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ डॉलर थी, जो गिरकर 495 करोड़ रुपए पर आ गई है।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क एक साल में अब तक टेस्ला के 40 बिलियन डॉलर (करीब 3.3 लाख करोड़ रुपए) के शेयर बेच चुके हैं। एक साल में मस्क ने टेस्ला के 94,202,321 शेयर औसत 243.46 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से बेचे हैं।
लगातार घट रही एलन मस्क की नेटवर्थ
एलन
मस्क की नेटवर्थ में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वे अब दुनिया
के सबसे अमीर कारोबारी भी नहीं रहे हैं। हाल ही में उनसे दुनिया के सबसे
अमीर शख्स का ताज छिन गया। एक समय तक मस्क की नेटवर्थ 340 बिलियन डॉलर थी।
मस्क ने क्या कहा?
बीते दिनों एक यूजर ने मस्क से
ट्वीट कर टेस्ला निवेशकों को जो नुकसान हो रहा है उसके बारे में पूछा था।
इसके जवाब में मस्क ने नेट प्रजेंट वैल्यू की मैथेमेटिकल इक्वेशन के साथ
जवाब दिया था। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, टेस्ला सबसे मूल्यवान अमेरिकी
कार कंपनी बनी हुई है। वहीं एक अन्य ट्वीट में मस्क ने लिखा, टेस्ला के
निवेशकों को लॉन्ग टर्म में ट्विटर का फायदा मिलेगा।