देश में नवंबर का महीना खुदरा कारोबार के लिहाज से काफी अच्छा रहा। आमतौर पर त्योहारों के बाद खुदरा कारोबार में थोड़ी कमी देखने को मिलती है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ। अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में बीते माह खुदरा कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ भारत में खुदरा कारोबार में बीते साल की तुलना में 6% और कोविड-पूर्व यानी नवंबर 2019 की तुलना में 15% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बीते साल के मुकाबले 18% की ग्रोथ
भारत
के रिटेल कारोबार पर नजर रखने वाली रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के
मुताबिक बीते माह स्पोर्ट्स गुड्स की बिक्री काफी अच्छी रही। फीफा वर्ल्ड
कप के अलावा क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स और स्कूल-कॉलेज स्तरीय खेल
स्पर्धाओं के चलते स्पोर्ट्स गुड्स की बिक्री में बीते साल के मुकाबले 18%
की ग्रोथ दिखी, वहीं कोविड पूर्व यानी 2019 की तुलना में इसमें 24% की
ग्रोथ रही।
पश्चिम भारत में रिटेल कारोबार बेहतर
क्षेत्र
के आधार पर देखें तो बीते माह पश्चिम भारत में रिटेल कारोबार 2021 की
तुलना में 8% बढ़ा, जबकि उत्तर भारत में इसमें 4% की मामूली बढ़ोतरी देखने
को मिली। पूर्वी भारत में 5% और दक्षिण में 6% की ग्रोथ दर्ज की गई।
ये खबरें भी पढ़ें
सस्ता सोना खरीदने का मौका, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में लगा सकते हैं पैसा
सरकार
आपको एक बार फिर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मौका दे रही है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की पांचवी सीरीज सोमवार यानी 19 दिसंबर
से खुल गई है। इसमें 23 दिसंबर तक निवेश का मौका है। इस बार सरकार ने
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 5,409 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है।
ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का
डिस्काउंट मिलेगा। यानी, आपको 1 ग्राम सोने के लिए 5,359 रुपए देने होंगे।