गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में धान के भौतिक सत्यापन के लिए पहुंची दो महिला पटवारियों के साथ अभद्रता और गालीगलौज का मामला सामने आया है। दोनों महिला पटवारी मंगलवार को गौरेला के गुम्माटोला गांव में धान के सत्यापन के लिए पहुंची थीं।
जानकारी के मुताबिक, गुम्माटोला और दर्री पटवारी हल्का नंबर 5 की पटवारी तनुजा भोमटे और अंधियारखोह की पटवारी प्रिया सक्सेना कोटवार बिराजू सिंह और कृषि मित्र कुंदन सिंह के साथ गुम्माटोला में किसान राम और रतन सिंह के घर पहुंचीं। दोनों किसानों के घर में धान की उपलब्धता की जांच की गई। जब इन्हें टोकन से कम मात्रा में धान दिखा तो उन्होंने किसान को खेत दिखाने के लिए कहा। इसी दौरान किसान रतन सिंह का बेटा राजेश सिंह आ गया। उसने खेत में लगे धान को दिखाने से मना करते हुए पटवारियों के साथ अभद्र व्यवहार और गालीगलौज की।
टीम ने पाया कि किसान के खाते में 117 क्विंटल धान की पात्रता है, लेकिन 19 दिसंबर को इनका मेढुका गांव की सोसायटी से 60 क्विंटल धान का टोकन कटा है। जबकि मौके पर टीम को किसान के घर और खलिहान में कुल मिलाकर 30 क्विंटल से भी कम धान मिला। ऊपर से इन्होंने खेत दिखाने से भी मना कर दिया। जिसके बाद गांव के सरपंच सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर ये टीम वापस लौट आई।
इसके बाद पटवारी ने गौरेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बारे में थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी ने बताया कि महिला पटवारियों से लिखित शिकायत मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी राजेश सिंह की तलाश की जा रही है।