नई दिल्ली: करीब एक साल पहले एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ 340 अरब डॉलर पहुंच गई थी। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में बेताज बादशाह बन गए थे और दूर-दूर तक उन्हें कोई चुनौती देने वाला नहीं था। लेकिन पिछले एक साल में तस्वीर बदल चुकी है। मस्क की नेटवर्थ आज 139 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। यह साल उनके लिए काफी उथल-पुथल भरा रहा। उन्होंने अप्रैल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने की घोषणा की थी और फिर इससे पलट गए थे। इसके बाद ट्विटर ने अदालत को दरवाजा खटखटाया। लेकिन सुनवाई शुरू होने से पहले ही मस्क ने मूल शर्तों के साथ डील पूरी कर ली।