टीम इंडिया ने मीरपुर टेस्ट 3 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम ने 2 मुकाबलों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। जिससे भारत 58.93% अंकों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत कर चुका है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 76.92% अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
अब टीम इंडिया का लक्ष्य फरवरी-मार्च महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने पर है। यह ट्रॉफी भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट मैच खेलेगी। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम की नजरें अगले 5 दिन मेलबर्न के मैदान पर टिकी रहेंगी। क्योंकि, वहां साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंड-डे टेस्ट खेला जाना है और यह टेस्ट पॉइंट टेबल में भारत की स्थिति को प्रभावित करेगा।
ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना लगभग तय
ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है। उसके 76% से ज्यादा पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया को अभी 6 टेस्ट और खेलने हैं। 2 साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में और चार भारत के खिलाफ विदेश में। कंगारू टीम अगर यहां से बहुत ज्यादा खराब न खेले तो उसका फाइनल खेलना लगभग पक्का है।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पॉइंट टेबल पर असर…पहले जानिए बॉक्सिंग-डे टेस्ट के बारे में…
क्रिसमस के अगले दिन यानी कि 26 दिसंबर को बॉक्सिंग-डे कहते हैं। इस दिन दुनिया में कहीं भी खेला जाने वाला टेस्ट मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट कहलाता है। इसकी शुरुआत मेलबर्न में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से 1950 में हुई थी।
इस बार दो बॉक्सिंग डे टेस्ट होने हैं। पहला, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच और दूसरा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच। इन दोनों मैचों में 6 सिचुएशन बनेंगी। कराची में होने जा रहे पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच से भारत की मौजूदा स्थिति पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।