टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत को 5 दिन बीतने को हैं लेकिन अभी भी सवाल जस के तस बने हैं। उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान पर शक की तलवार लटकी है। पुलिस कस्टडी में बंद शीजान से लगातार पूछताछ जारी है। 28 दिसंबर को आरोपी कलाकार की हिरासत समाप्त हो रही है। ऐसे में एक बार फिर कोर्ट में उनकी पेशी होगी जहां पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग करने वाली है। अब तक 7 घंटे से ज्यादा की पूछताछ शीजान से तो 18 से ज्यादा लोगों को पुलिस इंट्रोगेट कर चुकी है। तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या की या फिर उन्हें उकसाया गया…इन तमाम सवालों की खोज में जुटी पुलिस ने अब तक क्या कहा? क्या क्या सामने आया? अस्पताल के डॉक्टरों ने क्या बताया और सबसे अहम सबूत वॉट्सऐप चैट्स से क्या खुलासा हुआ? आइए सब विस्तार से बताते हैं।
शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का चल गया पता
पुलिस फिलहाल सभी पक्षों के आरोपों को सुनकर गहराई से जांच कर रही हैं। शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड होने की पुष्टि भी हो चुकी है। बताया गया है कि वालीव पुलिस ने आरोपी की गर्लफ्रेंड की पहचान कर ली है। जल्द ही पुलिस उनका बयान भी दर्ज करवा सकती है।
शीजान की 300 पन्नों की वॉट्सऐप चैट से आया ट्विस्ट
शीजान और तुनिषा कुछ महीने रिलेशनशिप में रहे थे। लेकिन एक महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था। दोनों सेट पर नॉर्मल व्यवहार करते थे। पुलिस ने शीजान खान के वॉट्सऐप चैट्स से 250 से 300 पन्नों की बातचीत निकाली है। ये जून तक की बातचीत है। इन्ही चैट्स से पुलिस दोनों के बीच ब्रेकअप की वजह भी तलाश रही है।
शीजान ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ वाली चैट को किया डिलीट
वहीं शीजान ने एक लड़की (सीक्रेट गर्लफ्रेंड) के साथ की चैट को डिलीट किया हुआ है। इस चैट को रिट्राइव करने के लिए वालीव पुलिस व्हाट्सएप को चिट्ठी लिखेगी। अब सवाल ये है कि शीजान ने ये चैट तुनिषा की मौत से पहले डिलीट की थी या पहले ही। सूत्रों का कहना तो ये भी है कि पुलिस इन्हीं डिलीट चैट को रिमांड बनाकर शीजान की कस्टडी भी बढ़ाने की मांग करने वाली है।
डॉक्टरों ने शीजान के बारे में क्या बताया
तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर को सीरियल सेट पर मृत पाई गई थीं। जैसे ही साथी कलाकारों ने देखा तो वह सब उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसमें शीजान भी शामिल थे। डॉक्टरों ने बताया कि शीजान लगातार तुनिषा के लिए रो रहे थे और कह रहे थे कि कुछ भी कीजिए बस तुनिषा को बचा लीजिए।
नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक, पुलिस ने कब्जे में लिया डीवीआर
कुछ रिपोर्ट्स का दावा ये भी है कि पुलिस को अभी तक वॉट्सऐप चैट्स से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मंगलवार रात शीजान को सेट पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। इस दौरान पुलिस ने शूट का डीवीआर कब्जे में लिया है। ताकि समझा जा सके कि शूटिंग के दौरान तो दोनों के बीच कोई अनबन तो नहीं हुई थी?
तुनिषा का अनलॉक नहीं हुआ फोन, शीजान बदल रहा बार बार बयान
तुनिषा शर्मा का फोन फिलहाल अनलॉक नहीं हो पाया है। उम्मीद है कि इस फोन के खुलने के बाद कई चीजें सामने आ सकती हैं। वहीं शीजान को लेकर ये भी सामने आया है कि वह पुलिस पूछताछ में लगातार अपने बयान बदल रहा है। ब्रेकअप को लेकर अलग अलग बयान दिए। वहीं एक बार तो वह इंट्रोगेशन में रोने भी लगे।