नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच में एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसपर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें घेर लिया है। दरअसल, अय्यर ने कहा कि भारत टूटा हुआ है और इसलिए उसको जोड़ने की जरूरत है। भारत जोड़ो यात्रा का मकसद भी यही है। अय्यर के इस बयान को बीजेपी ने देश का अपमान बताते हुए इसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की भी बेइज्जती बताई है।
दरअसल, आज कांग्रेस क 138वें स्थापना दिवस में पार्टी मुख्यालय पहुंचे अय्यर से जब पत्रकारों ने पूछा कि राहुल जो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं उसपर वपक्ष कर रहा है कि देश टूटा ही कहां जो ये यात्रा हो रही है। इसपर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं देख रहा हूं आप नहीं देख रहे हैं क्या, धर्म के आधार पर, भाषा के आधार पर, जाति के आधार पर, संस्कृति के आधार पर भारत को टुकड़े-टुकड़े बनाने वाले ये संघ परिवार के लोग हैं। उनका जो बुरा काम है उसके खिलाफ ये यात्रा चलाई जा रही है। भारत को जोड़ने की आवश्यकता है। हम तो महसूस करते हैं।’ उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद वही है जो राहुल ने कहा है यानी भारत जोड़ो। हालांकि हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के सवाल के जवाब में तो अय्यर एक कदम आगे चले गए और कहा कि भारत टूटा हुआ है और इसलिए उसे जोड़ने की जरूरत है। लेकिन इस यात्रा का मकसद कोई चुनावी मकसद नहीं है। चुनाव का काम यात्रा खत्म होने के बाद होगा।
Post Views: 40