बीजिंग: चीन में कोविड-19 के बीएफ7 वैरियंट की सुनामी सी आ गई है। यहां पर दिन पर दिन स्थितियां बिगड़ती जा रही है। जो तस्वीरें इस समय आ रही हैं उनमें साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल में इस कदर भीड़ है कि कॉरिडोर में ही मरीतों की मौत हो रही है। सिर्फ इतना ही नहीं मुर्दाघर भी भरे पड़े हैं। मुर्दाघरों की हालत यह है कि यहां पर शवों को रखने की जगह नहीं है और कंटेनर्स में शवों का ढेर लगा हुआ है। इस स्थिति के बीच भी चीन ने तय किया है कि वह आठ जनवरी से प्रतिबंधों को खत्म करेगा। चीनी अथॅारिटीज ने लॉकडाउन खत्म करने और बॉर्डर को खोलने को फैसला कर लिया है। इस फैसले ने दुनियाभर की चिंताएं बढ़ा दी हैं।