नई दिल्ली: विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर अच्छी खबर नहीं है। अपने विदेशी मुद्रा भंडार (India’s foreign exchange reserves) में लगातार दूसरे सप्ताह कमी आई है। 23 दिसंबर 2022 को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 69.1 करोड़ डॉलर घटकर 562.808 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले 16 दिसंबर 2022 को समाप्त सप्ताह के दौरान भी अपना विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) भंडार घटा था। तब यह 57.1 करोड़ डॉलर घटकर 563.499 अरब डॉलर रह गया था। इससे पहले लगातार पांच सप्ताह तक विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई थी। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से सामने आई है।
लगातार पांच सप्ताह तक हुई थी बढ़ोतरी
यदि बीते 23 दिसंबर और 16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो इससे पहले लगातार पांच सप्ताह तक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (India’s forex reserves) में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई थी। नौ दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.91 अरब डॉलर बढ़कर 564.06 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। इससे पिछले सप्ताह देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 11 अरब डॉलर बढ़कर 561.16 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन, वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट आई थी।
फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी हुई कमी
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह में अपना फॉरेन करेंसी असेट (Foreign Currency Asset) भी घटा है। कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। बीते 23 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 1.134 अरब डॉलर घटकर 498.49 अरब डॉलर रह गईं। इससे पहले 16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में भी यह 50 करोड़ डॉलर घटकर 499.624 अरब डॉलर रह गया था। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।इस दौरान देश के सोने के भंडार (Gold reserves) के मूल्य में बढ़ोतरी हुई है। बीते 23 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 39 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.969 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले, 16 दिसंबर 2022 को समाप्त सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार के मूल्य में 15 करोड़ डॉलर की कमी आई थी।
एसडीआर में हुई बढ़ोतरी
आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह के दौरान भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में 80 लाख डॉलर की बढ़ोतरी हुई। अब यह बढ़ कर 18.19 अरब डॉलर हो गया है। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 4.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.159 अरब डॉलर हो गया है।