वॉशिंगटन : कुछ महीनों की राहत के बाद एक बार फिर दुनिया अपने आस-पास कोरोना के मामले बढ़ते देख रही है। चीन में जहां ओमीक्रोन का BF.7 वेरिएंट नई लहर की वजह बना हुआ है तो वहीं अमेरिका में XBB.1.5 के मामले बढ़ रहे हैं। यूएस सीडीसी (U.S. Centers for Disease Control and Prevention) के शुक्रवार को सामने आए डेटा के अनुसार, अमेरिका में 40 फीसदी मामलों की वजह XBB.1.5 वेरिएंट है। कई पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चीन में बढ़ते कोविड मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। लेकिन संक्रामक रोग विशेषज्ञ XBB.1.5 के बारे में चिंतित हैं।
‘अगली बड़ी चीज’ बनने की संभावना
वायरोलॉजिस्ट एरिक फेगल डिंग ने कहा कि XBB.1.5 स्ट्रेन के ‘अगली बड़ी चीज’ बनने की संभावना है। XBB.1.5 वेरिएंट BQ और XBB की तुलना में अधिक संक्रामक है। इसे ‘सुपर वेरिएंट’ कहा जा रहा है जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती होने के मामले बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि XBB.1.5 का संक्रामक दर पिछले वेरिएंट्स से अधिक है और यह तेजी से फैलता है। डेटा के अनुसार XBB.1.5 पिछले BQ.1 वेरिएंट की तुलना में 120 फीसदी तेजी से फैलता है।
XBB से 96 फीसदी तेजी से फैलता है नया वेरिएंट
विशेषज्ञ ने कहा कि वेरिएंट की रिपोर्ट पिछले हफ्ते या उससे पहले नहीं की गई थी। उन्होंने संकेत दिया कि अमेरिकी सीडीसी काफी लंबे समय से डेटा छिपा रहा है जबकि पिछले कुछ महीनों से वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि सिंगापुर के XBB को लेकर पहले चेतावनी दी गई थी लेकिन लोगों को यह मान लेना चाहिए कि अमेरिकी मूल का XBB.1.5 वेरिएंट पुराने XBB की तुलना में 96 फीसदी तेजी से फैलता है।