सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ढाई साल से अधिक का वक्त बीत चुका है। मामले में सीबीआई की जांच अभी भी जारी है। इस केस में जहां पिछले दिनों मॉर्चरी के सर्वेंट रूपकुमार शाह के दावों ने सनसनी मचा दी, वहीं अब बॉलीवुड एक्टर और सुशांत के दोस्त अमित साध ने सुशांत की मौत पर और कथित सुसाइड पर नए सिरे से बात की है। हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में अमित ने कहा है कि जब इंसान की जिंदगी में दुख आता है तो उसका दिमाग खराब हो जाता है। अमित ने बताया कि उनकी जिंदगी में भी एक ऐसा दौर आया, जब वह सबकुछ खत्म कर लेना चाहते थे। लेकिन तब कुछ अच्छे लोगों ने उनकी मदद की।
अमित साध के मन में भी आने लगे थे सुसाइड के खयाल
अमित साध ने इससे पहले भी बताया था कि वह जिंदगी में एक दफा खुद भी सुसाइड करने की सोचने लगे थे। अब ईटाइम्स संग बातचीत में अमित साध कहते हैं, ‘हमें दयालु और विनम्र बनने की जरूरत है। मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि मेरे जीवन में अच्छे लोग हैं। जब मैं उस दौर से गुजर रहा था तो कुछ सच्चे लोगों ने मुझे फोन किया, मुझसे बात की और कुछ दिनों के बाद मुझे ठीक लगने लगा। सबके माता-पिता, दादा-दादी और परिवार होते हैं। हम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग अपना अधिकतर वक्त सेट पर अपने सहयोगियों के साथ बिताते हैं। हम लंबे समय तक काम करते हैं, कभी-कभी सेट पर 12 से 18 घंटे तक रहते हैं। हम अपने परिवार के साथ जितना समय बिताते हैं, उससे अधिक वक्त अपने को-एक्टर्स और सेट पर मौजूद साथियों के साथ बिताते हैं।’