नई दिल्ली:भारतपे (BharatPe) में अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के बाद सीईओ पद संभालने वाले सुहैल समीर ( Suhail Sameer) को भी अब अपना पद छोड़ना पड़ा है। फिनटेक फर्म भारतपे (Bhartpe) ने मंगलवार को बताया कि उसके सीईओ सुहैल समीर (Suhail Sameer) अगले कुछ दिनों में अपने पद से हट जाएगें। अशनीर के साथ उनका विवाद इतना बढ़ा कि उन्हें अपना पद गंवाना पड़ रहा है। दोनों ओर से लंबे वक्त से जुबानी जंग जारी थी। दोनों के बीच अनबन की खबरों के बाद सुहैल चर्चा में आए थे। Bhartpe के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने इस खबर का इस्तेमाल कंपनी में अपने सहयोगियों पर निशाना साधने के लिए किया। उन्होंने सुहैल समीर को ‘नल्ला’ कहकर संबोधित किया है। अशनीर ग्रोवर ने तो ट्वीट करके पूरी कविता लिख मारी है। बता दें कि भारतपे, जिनके पूर्व सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) रहे हैं, उनके ऊपरआर्थिक अनियमितता का आरोप लगा था। इसके बाद उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया दिया था। इसी कंपनी के CEO यानी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, सुहैल समीर (Suhail Sameer) ने भी इस्तीफा दे दिया है। अशनीर ग्रोवर के बाद सुहैल समीर ही कंपनी की अगुआई कर रहे थे। अब कंपनी के मौजूदा सीएफओ या मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नलिन नेगी को अंतरिम सीईओ निुयक्त किया गया है।
अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट करके लिखी ये कविता
अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट करके लिखा है कि साल 2023 के लिए कविता: ‘चला गया सुहैल समीर, वह था एक नल्ला! शाश्वत अब तुम आगे आओ और संभालो गल्ला!’ उन्होंने आगे लिखा कि, ‘मैं अपने अंग्रेजी-भाषी दोस्तों को बताना चाहूंगा कि नल्ला मतलब नालायक या अक्षम होता है। वहीं गल्ला मतलब बिजनस या कारोबार से जुड़े मसले होते हैं।’ आपको बता दें कि शाश्वत नकरानी, भारतपे के को-फाउंडर हैं।
सुहैल और अशनीर के बीच हुई थी अनबन
अशनीर और सुहैल के बीच काफी अनबन हो गई थी। इसी के चलते सुहैल को भारतपे के सीईओ पद से हटना पड़ा है। हालांकि कंपनी में इससे पहले भी तीन बड़े अधिकारियों के इस्तीफे हुए हैं। इनमें विजय अग्रवाल, नेहुल मल्होत्रा और रजत जैन शामिल हैं। पिछले साल मार्च में अशीनर ग्रोवर के इस्तीफे के बाद सुहैल ने भारतपे की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन कुछ महीनों के बाद ही उन्हें पद छोड़ना पड़ा है।