नई दिल्ली: नया साल शुरू होते ही लोगों के बीच अप्रेजल (Appraisal) की सुगबुगाहट तेज होने लगती है। सैलरी कितनी बढ़ेगी, इस बारे में तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो जाते हैं। लेकिन इस समय दुनियाभर में जिस तरह का माहौल है, उसे देखकर लग रहा है कि इस साल अप्रेजल भूल जाइए। जिस सैलरी पर काम कर रहे हैं, वही बची रहे तो गनीमत समझिए। पिछले साल ट्विटर (Twitter) और फेसबुक (Facebook) समेत कई कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की थी। भारत में भी कई स्टार्टअप कंपनियों ने बड़े पैमाने पर स्टाफ को निकाला था। नए साल में भी यह ट्रेंड जारी है। अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन (Amazon) ने भी दुनियाभर में 18,000 कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है। इनमें से एक हजार कर्मचारी भारत में भी निकाले जाएंगे। साथ ही कई और कंपनियों ने भी छंटनी की घोषणा की है। कई कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्होंने छंटनी तो नहीं की है लेकिन सैलरी में कटौती करने जा रही हैं। अमेरिका समेत दुनियाभर में मंदी की आशंका के चलते कंपनियां ऐसा कर रही हैं। यानी साफ है कि इस साल अप्रेजल तो भूल जाइए।
नया साल आते ही मंदी (recession) की आहट भी तेज होने लगी है। इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड (IMF) की चीफ क्रिस्टालीना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने हाल में चेतावनी दी थी कि इस साल एक तिहाई दुनिया मंदी की चपेट में होगी। अमेरिका (US), यूरोपियन यूनियन (EU) और चीन (China) के लिए यह साल बहुत मुश्किल रहने वाला है। यूक्रेन जंग, महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और चीन में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी से नया साल ग्लोबल इकॉनमी के लिए मुश्किलों से भरा रह सकता है। यही वजह है कि कंपनियों ने अभी से अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
नया साल आते ही मंदी (recession) की आहट भी तेज होने लगी है। इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड (IMF) की चीफ क्रिस्टालीना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने हाल में चेतावनी दी थी कि इस साल एक तिहाई दुनिया मंदी की चपेट में होगी। अमेरिका (US), यूरोपियन यूनियन (EU) और चीन (China) के लिए यह साल बहुत मुश्किल रहने वाला है। यूक्रेन जंग, महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और चीन में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी से नया साल ग्लोबल इकॉनमी के लिए मुश्किलों से भरा रह सकता है। यही वजह है कि कंपनियों ने अभी से अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
डिजिटल बैंकिंग स्टार्टअप Chime Financial Inc. ने अपने स्टाफ की संख्या में 12 फीसदी कटौती की घोषणा की है। यानी कुल 160 लोग प्रभावित होंगे। इसी तरह Cisco Systems Inc. ने रिस्ट्रक्चरिंग करनी शुरू कर दी है। इससे कंपनी के पांच फीसदी कर्मचारी प्रभावित होंगे। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase ने पिछले साल 18 फीसदी कटौती करने की घोषणा की थी। यानी करीब 1200 कर्मचारी प्रभावित होंगे। Dapper Labs Inc के सीईओ ने 22 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है। Digital Currency Group ने हाल में 10 कर्मचारियों को निकाला है। इसी तरह DoorDash Inc. ने 1250 कर्मचारियों को निकालने जा रही है। इसमें अमेरिका और दूसरे देशों के कर्मचारी शामिल हैं। क्रिप्टो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Galaxy Digital भी 20 फीसदी वर्कफोर्स को निकालने पर विचार कर रही है।
Post Views: 62