छंटनी का फैसला पड़ा महंगा
ऐमजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस ने छंटनी की घोषणा की। छंटनी की खबर आते ही निवेशकों ने बेजोस को झटका दिया। ऐमजॉन के शेयरों में बिकवाली हावी हो गई। बेजोस की संपत्ति एक झटके में 67 करोड़ डॉलर यानी 5,539 करोड़ रुपये घट गई है। ऐमजॉन के शेयर एक फीसदी से अधिक गिर गए। ऐमजॉन के शेयर गिरने के कारण कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस की नेट वर्थ में बड़ी गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक गुरुवार को इसमें 67 करोड़ डॉलर यानी करीब 5539 करोड़ रुपये की कमी आई।
1 साल में घट गई 6.7 लाख करोड़ की संपत्ति
जेफ बेजोस की संपत्ति में पिछले एक साल में बड़ी गिरावट आई। उनके नेटवर्थ में 6.7 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। एक साल में उन्हें भारी नुकसान हुआ है। ऐमजॉन का मार्केट कैप घटकर 834.06 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। नेटवर्थ में आई इस गिरावट के कारण अरबपतियों की लिस्ट में वो लगातार फिसल रहे हैं। वर्तमान में उनकी संपत्ति गिरकर 108 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। इस गिरावट के बाद इस लिस्ट में वो छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अडानी ने उन्हें पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स का ताज हासिल कर लिया। इस लिस्ट में बेजोस लगातार फिसलते हुए अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं ।