तुनिषा शर्मा की मौत के बाद से उनकी मां वनीता शर्मा ने कई आरोप लगाए हैं। शीजान खान और उनके परिवार को लेकर कई दावे भी किए हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में तो वनीता ने बताया था कि उन्होंने बेटी के अकाउंट में तीन लाख रुपये तीन महीने के अंदर ट्रांसफर किए थे, जिनको शीजान खान और उसकी फैमिली ने इस्तेमाल किए थे। इतना ही नहीं, मां ने ये भी कहा था कि तुनिषा ने बताया था कि शीजान ड्रग्स लेता है और वह उसे भी लेने के लिए फोर्स करता है। उनकी बेटी ने स्मोकिंग भी शुरू कर दी थी। अब इन सब आरोपों पर शीजान के वकील ने पलटवार किया है।
शीजान खान के वकील का पलटवार
शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने ‘ईटाइम्स टीवी’ से खास बातचीत में कहा- प्लीज समझिए कि शीजान को ‘फीवर और ब्रेन’ अस्पताल के परिसर में ही हिरासत में लिया गया था और 24.12.2022 से वो हिरासत में है। अगर डोपिंग, ड्रग्स आदि के आरोप हैं तो उसकी भी जांच हो जाने दीजिए। मेरा क्लाइंट पहले से ही हिरासत में है। यह हम ही हैं, जिन्होंने अदालत में कहा था कि पुलिस रिमांड से हमें कोई दिक्कत नहीं होगी। पुलिस हो या मीडिया, सब जगह आरोप लगाए जाएं लेकिन उनकी जांच भी की जाए।
शीजान के वकील देंगे मुंहतोड़ जवाब
शैलेंद्र मिश्रा ने आगे कहा, ‘ये सभी आरोप सरासर गलत हैं और निराधार हैं। मैनिपुलेट किए जा रहे हैं और मिसलीड भी। और तुनिषा की तरफ से जो कोर्ट में झूठ बोल रहे हैं कि हम चंडीगढ़ में थे, हाई कोर्ट में थे, वो पब्लिक डोमेन में एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो में जाकर बैठ रहे हैं और एक नैरेटिव सेट कर रहे हैं। वो भी जमानत याचिका से पहले अपनी कमियों को छिपा रहे हैं क्योंकि हमने अपनी जमानत अर्जी में उन्हें एक्सपोज किया है। वो लोग सिर्फ फायदा उठाने के लिए पूरे मामले को सनसनीखेज बनाना चाहते हैं और कुछ नहीं। उन्हें अदालत के सामने आने दीजिए और हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।’