जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक केस में कांग्रेस सरकार ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया है। गहलोत सरकार ने भी यूपी की योगी सरकार की तरह अपराधियों को सबक सिखाने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया है। पेपर लीक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के जयपुर स्थित कोचिंग सेंटर पर सोमवार सुबह बुलडोजर चलाया गया है। आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले गहलोत अब तक 55 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पिछली 16 भर्ती परीक्षाओं में नकल के आरोपों से घिरी गहलोत सरकार अपनी साख बचाने में लगी है। जयपुर में बुलडोजर की कार्रवाई कार्रवाई भी सरकार की इसी रणनीति के तहत बताई जा रही है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाला सरगना है सुरेश ढाका
आरपीएससी की ओर से पिछले महीने शिक्षक भर्ती के सामान्य ज्ञान की परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित की गई थी। लेकिन पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई। आरपीएससी सेंकड ग्रेड शिक्षक भर्ती के इस पेपर लीक की जांच पड़ताल में सामने आया कि पेपर लीक गिरोह का सरगना सुरेश ढाका है। ढा़का को जयपुर में अधिगम नाम से कोचिंग सेंटर है। पुलिस ने इस मामले में हाल ही कोचिंग सेंटर के 6 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। पुलिस एक्शन के बाद अब जेडीए ने एक्शन लिया है।
दो दिन पहले नोटिस, फिर बुलडोजर वाली कार्रवाई
शिक्षक भर्ती मामले में राजस्थान सरकार ने नकल माफिया सुरेश ढाका की अवैध संपतियों पर कार्रवाई की है। बुलडोजर चलाने से पहले जयपुर विकास प्राधिकरण प्रशासन की ओर से अधिगम कोचिंग सेंटर को लेकर नोटिस थमाया था। जेडीए ने शुक्रवार को धारा- 32 और 72 के तहत नोटिस जारी कर बिल्डिंग मालिक को 3 दिन में अवैध निर्माण को हटाने और नोटिस का जवाब देने का समय दिया था। इस नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सोमवार को जेडीए की ओर से बिल्डिंग के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।