नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक ऑफ इंडिया ने 10 जनवरी, 2023 से 2 करोड़ से कम की 444 दिनों की विशेष सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। बैंक की ओर से की गई इस बढ़ोतरी के बाद सीनियर सिटीजन को प्रति वर्ष 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इस संशोधन के बाद बैंक, सामान्य ग्राहकों के लिए 444 दिनों की विशेष जमा अवधि पर 7.05% प्रति वर्ष ब्याज दर दे रहा है। बैंक, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 444 दिनों की एफडी पर 7.55% और 2 वर्ष से 5 वर्ष से कम तक की अवधि वाली एफडी पर 7.25% प्रति वर्ष की ब्याज दर देगा। सामान्य ग्राहकों के लिए 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 3% से 6.75% के बीच हैं। संशोधित ब्याज दरें घरेलू, एनआरओ और एनआरई जमाराशिओं के लिए लागू हैं।
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक बढ़ा रहे ब्याज दरें
बैंक ऑफ इंडिया के साथ बीते दिनों कई बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला नए साल में भी जारी है। बता दें कि पिछले साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। रिजर्व बैंक ने पिछले साल यानी 2022 की मई में रेपो रेट को बढ़ाना शुरू किया था। इसके बाद से अभी तक आरबीआई रेपो रेट को 2.25 फीसदी तक बढ़ा चुका है। इसके बाद से ही बैंक ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं। पिछले साल 7 दिसंबर को आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी पॉलिसी मीटिंग के दौरान की गई थी। आरबीआई ने उस समय रेपो रेट को 0.35 फीसदी बढ़ाया था।
ये बैंक भी बढ़ा चुके हैं ब्याज दरें
आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर चुके हैं। पिछले दिनों इंडियन ओवरसीज बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, यस बैंक और कर्नाटक बैंक आदि ने भी अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
Post Views: 64