खंडवा: कोलकाता की स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस ने मध्य प्रदेश के खंडवा से आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। कोलकाता पुलिस ने अब्दुल रकीब कुरैशी (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर ट्रांसिट रिमांड पर कोलकाता ले गई है। खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि अब्दुल रकीब सिमी का सदस्य रहा है और खंडवा में उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज थे। जिसमें से 2 में वह सजा काट चुका है और तीसरे मामले में वह जमानत पर रिहा हुआ था। बता दें कि कोलकाता में देश विरोधी गतिविधियों में सोशल मीडिया पर रकीब का कनेक्शन सामने आया था। जिसके बाद कोलकाता एसटीएफ खंडवा आई थी।
रकीब खंडवा के खानशाहवली क्षेत्र में रहता है। रकीब सिमी से जुड़ा था, पूर्व में भी उस पर कई मामले दर्ज हैं। रकीब पर यूपीपीए सहित अन्य धाराओं में 3 मामले दर्ज थे। दो मामलों में वह सजा काट चुका था और तीसरे मामले में 2019 में वह जमानत पर बाहर आया था। जेल से छूटने के बाद के बाद से वह खंडवा के 16 खोली क्षेत्र में ऑटो मोबाइल की दुकान चलाता है।