बीते दो दिन क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की खरीद-बिक्री में दिलचस्पी लेने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं। दुनिया की सबसे पॉप्युलर और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के मार्केट प्राइस में गुरुवार को भी तेजी दिखाई दी है। Bitcoin गुरुवार को 1 पर्सेंट की तेजी के साथ 20,397 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। दूसरी ओर एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) जो बिटकॉइन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी है, में भी गुरुवार को 2 पर्सेंट की तेजी आई है। ईथर की मार्केट प्राइस गुरुवार को 1,382 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। इसके अलावा, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट गुरुवार को 1 ट्रिलियन डॉलर मार्क के ऊपर रहा। पिछले 24 घंटे में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1 पर्सेंट की तेजी के साथ 1.1 ट्रिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।
अगर हम दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो डॉगकॉइन (dogecoin) का मार्केट प्राइस गुरुवार को 1,383 डॉलर पर फ्लैट रहा है। जबकि शीबा इनु (Shiba Inu) के मार्केट प्राइस में गुरुवार को 1 पर्सेंट की तेजी आई। शीबा इनु गुरुवार को 0.000012 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। कई अन्य क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट प्राइस में गुरुवार को उतार-चढ़ाव देखा गया। पोल्काडॉट, कार्डानो, टीथर, चेनलिंक, लिटकॉइन, सोलोना, पॉलीगॉन ओर स्टेलर जैसी क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट प्राइस में गुरुवार को मामूली तेजी दिखाई दी।
पिछले कई महीनों से फेडरल रिजर्व (Federal reserve) के इंटरेस्ट रेट में इजाफे की आशंका के कारण क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में मंदी दिखाई दी है। पूरी दुनिया में बढ़ती महंगाई को देखते हुए सेंट्रल बैंक लगातार अंतराल पर ब्याज दरों में इजाफा करता रहा है। हालांकि, पिछले 2 दिनों से बिटकॉइन (Bitcoin) के मार्केट प्राइस में आई तेजी से निवेशकों में नया उत्साह देखने को मिला है।