नई दिल्ली: अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। शार्क टैंक इंडिया शो से चर्चा में आए अशनीर की भारत पे के मैनेजमेंट (BharatPe) से लंबे समय से खींचातान चल रही है। बीते दिनों भारतपे (BharatPe) में अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के बाद सीईओ पद संभालने वाले सुहैल समीर ( Suhail Sameer) को भी अब अपना पद छोड़ना पड़ा था। सुहैल समीर (Suhail Sameer) का अशनीर के साथ उनका विवाद इतना बढ़ा कि उन्हें अपना पद गंवाना पड़ा। दोनों ओर से लंबे वक्त से जुबानी जंग जारी थी। दोनों के बीच अनबन की खबरों के बाद सुहैल चर्चा में आए थे। Bhartpe के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने इस खबर का इस्तेमाल कंपनी में अपने सहयोगियों पर निशाना साधने के लिए किया था। उन्होंने सुहैल समीर को ‘नल्ला’ कहकर संबोधित किया था। अशनीर ग्रोवर ने तो ट्वीट करके पूरी कविता लिख मारी थी। भारतपे, जिनके पूर्व सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) रहे हैं, उनके ऊपर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगा था। इसके बाद उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया दिया था। अब हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने अशनीर ग्रोवर को संयम बरतने की सलाह दी है। हाईकोर्ट ने सलाह दी है कि अशनीर भारत पे के मामले में थोड़े विनम्र होकर बात करें।
कोर्ट में दायर की गई थी याचिका
बता दें कि अशनीर ग्रोवर सोशल मीडिया पर भारत पे के प्रबंधक के खिलाफ बहुत हमलावर रहे हैं। ऐसे में उन्हें रोकने के लिए भारत पे की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। अब कोर्ट ने अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के सदस्यों को विनम्र रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों पक्ष के वकीलों को अपने क्लाइंट को समझाने की सलाह भी दी है।
अशनीर और सुहैल के बीच हुई थी अनबन
अशनीर और सुहैल के बीच काफी अनबन हो गई थी। इसी के चलते सुहैल को भारतपे के सीईओ पद से हटना पड़ा था। हालांकि कंपनी में इससे पहले भी तीन बड़े अधिकारियों के इस्तीफे हुए हैं। इनमें विजय अग्रवाल, नेहुल मल्होत्रा और रजत जैन शामिल हैं। पिछले साल मार्च में अशीनर ग्रोवर के इस्तीफे के बाद सुहैल ने भारतपे की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन कुछ महीनों के बाद ही उन्हें पद छोड़ना पड़ा। अशनीर ग्रोवर सोशल मीडिया पर भारत पे के मैनेजमेंट के खिलाफ लिखते रहे हैं।
Post Views: 75