मुंबई: शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखी जा रही है। बाजार में बुधवार को निफ्टी-50 अपने पिछले बंद 17,914.15 के मुकाबले पॉजिटिव स्तर 17,924.25 पर खुला है। यह मजबूत वैश्विक संकेतों का परिणाम था। स्वीडन में प्रमुख वॉल स्ट्रीट सूचकांक हरे रंग के निशान पर बंद हुए थे। इधर रात भर के कारोबार में नैस्डैक कंपोजिट 1.01%, एसएंडपी 500 0.7% और डॉव जोंस 0.56% उछला है। वहीं वॉल स्ट्रीट पर एशियाई बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे।
निफ्टी-50 पूर्वाह्न 11:00 बजे 10.15 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 17,904 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। फ्रंटलाइन सूचकांकों के मुकाबले व्यापक बाजार सूचकांकों ने मिला जुला प्रदर्शन किया है। निफ्टी मिड-कैप 100 इंडेक्स 0.07% और निफ्टी स्मॉल-कैप 100 इंडेक्स 0.3% नीचे है।
10 जनवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई शुद्ध विक्रेता थे और डीआईआई शुद्ध खरीदार थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,109.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,806.62 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। आज प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट देखने वाले शेयरों की लिस्ट नीचे दी गई है। मुनाफा कमाने के लिए आप इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।