पटना: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान की बुकिंग अब इंटरनेट के जरिए होगा। ऑनलाइन बुकिंग के लिए जल्द ही वेबसाइट भी बनाई जाएगी। एक बैठक के दौरान पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने इसकी जानकारी दी। कुमार रवि प्रमंडलीय आयुक्त के अलावा श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि गांधी मैदान की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट का लोकापर्ण भी जल्द ही किया जाएगा। कुमार रवि के मुताबिक ऑनलाइन बुकिंग के लिए बनाई जाने वाली वेबसाइट बेहद ही सरल और यूजर फ्रेंडली भी होगी।
अब पटना के गांधी मैदान की बुकिंग ऑनलाइन
प्रमंडली आयुक्त कुमार रवि के मुताबिक वो आयोजक जो पटना से बाहर के जिलों के हैं, उनके लिए SKM हॉल (श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल) और गांधी मैदान की बुकिंग ऑनलाइन होने से काफी सहूलियत हो जाएगी। उन्हें पटना के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वेबसाइट के जरिए उन्हें बुकिंग के लिए खाली स्लॉट से लेकर तारीख तक की जानकारी इंटरनेट से ही मिल जाएगी। इस वेबसाइट के जरिए आयोजक आराम से बुकिंग करा पाएंगे। इसके अलावा गांधी मैदान के अंदर के जिम, बच्चों के पार्क और टॉयलेट की देखरेख और संचालन पटना नगर निगम करेगा।
पटना का गांधी मैदान आयोजकों की पहली पसंद
पटना का गांधी मैदान ज्यादा जगह की वजह से आयोजकों के लिए पहली पसंद रहा है। अब तक इसकी बुकिंग ऑफलाइन होती थी। इसके लिए आयोजकों को पटना में आवेदन देना पड़ता था। लेकिन नई व्यवस्था होने से आयोजकों के लिए बुकिंग काफी आसान हो जाएगी। कुमार रवि के मुताबिक वेबसाइट इतनी सरल होगी कि इसे मोबाइल पर खोल कर भी बुकिंग कराई जा सकेगी। इस घोषणा के बाद अब सबको नई व्यवस्था का इंतजार है।