केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि मध्यप्रदेश में निवेशक आमंत्रित है। उन्होंने कहा कि सोशल इन्फ्रा-स्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने की बहुत संभावनाएँ हैं। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कुलस्ते ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश के दूसरे दिन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में “सोशल इन्फ्रा-स्ट्रक्चर फाइनेसिंग” सत्र को संबोधित कर रहे थे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कुलस्ते ने निवेशकों से कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि अनेक क्षेत्र है, जहाँ पर काम करने की संभावनाएँ हैं। सामाजिक-आर्थिक विकास में आगे बढ़ने के लिए लोगों को जागरूक करने की, प्रेरित करने की आवश्यकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि विकास, कौशल विकास सहित अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले निवेशक, फाउन्डेशन, संस्थान पहले यह तय करें कि वे कहाँ और क्या करना चाहते हैं। क्षेत्र को चिन्हित कर कार्य-योजना बनाकर कार्य करें। सरकार उन्हें हरसंभव मदद करेगी।
एसीएस कृषि विकास एवं किसान कल्याण श्री अशोक वर्णवाल ने “सोशल इन्फ्रा-स्ट्रक्चर फाइनेसिंग” सत्र के शुभारंभ में मध्यप्रदेश के वर्तमान सामाजिक एवं आर्थिक परिदृश्य पर प्रेजेन्टेशन दिया। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण, कृषि एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य क्षेत्रों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अनेक कार्यक्रम का सफलता से संचालन किया जा रहा है। जल जीवन मिशन में हर घर टेप वाटर सप्लाई से पेय जल उपलब्ध कराने में मध्यप्रदेश का बुरहानपुर जिला देश का पहला जिला बना है। भोपाल में स्थापित हो रहे ग्लोबल स्किल पार्क में प्रत्येक वर्ष 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश लीडिंग एजुकेशन हब के रूप में आगे बढ़ रहा है। श्री वर्णवाल ने सीएम राईज स्कूल सहित राज्य सरकार के अन्य विकास कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जेएसडब्ल्यू फाउन्डेशन के चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर श्री अभिषेक लखटकिया ने “जेएसडब्ल्यू सोशल इन्वेस्टमेंटस् एण्ड इनिशीएटिव्स इन मध्यप्रेदश एण्ड फ्यूचर प्रास्पेक्टस”, चीफ न्यूट्रीशियन सेक्शन यूनिसेफ श्री अर्जन डी.वाट ने “अपार्न्युनिटी फॉर प्राइवेट एण्ड पब्लिक सेक्टर इन एक्सीलरेटिंग एस.डी.जी.एस. फॉर चिल्ड्रन”, आई.टी.सी फाउन्डेशन के जनरल मैनेजर श्री बी.विजयवर्धन ने “आईटीसी सोशल इन्वेस्टमेंटस इन मध्यप्रदेश एण्ड रोडमेप फॉर फरदर डेव्लपमेन्ट”, सेंट्रल स्क्वायर फाउन्डेशन की सीईओ सुश्री श्वेता शर्मा कुकरेजा ने “सीएसएफ सोशल इन्वेस्टमेन्टस एण्ड इनिशीएटिव्स इन मध्यप्रेदश एण्ड फ्यूचर प्रास्पेक्टस”, एशियन डेव्लपमेन्ट बैंक के डिप्टी कंट्री डायरेक्टर इंडिया श्री ओ.यू. ज्वांग ने “एडीबी सोशल इंन्वेस्टमेन्टस एण्ड इनिशीएटिवस इन मध्यप्रदेश एण्ड फ्यूटर प्रास्पेक्टस” और बिल एण्ड मेलिंडा फाउन्डेशन के डॉ. संतोष मैथ्यू ने “बीएमजीएफ सोशल इन्वेस्टमेंटस् एण्ड इनिशीएटिवस इन मध्यप्रेदश एण्ड फ्यूचर प्रास्पेक्टस” विषय पर प्रेजेन्टेशन दिया। सत्र के अन्त में एसीएस श्री वर्णवाल ने अतिथियों और पेनलिस्टों का आभार माना।