कारण—पिता से लड़ाई के बाद मां घर छोड़कर चली गई थी. करवाचौथ पर भी नहीं आई थी घर. डिप्रेशन में था इकलौता बेटा
आगरा में एक 11वीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया है. उसका शव कमरे के अंदर फंदे पर लटका मिला है. छात्र के मौत की वजह मम्मी—पापा में झगड़ा बताया जाता है. विवाद के चलते मम्मी छोड़कर चली गई थी और करवाचौथ वाले दिन भी नहीं आई थी. इससे इकलौता बेटा डिप्रेशन में आ गया और उसने सुसाइड कर लिया. पिता ने कॉलोनी वालों की मदद से शव को नीचे उतारा
घटना रुनकता के सिल्वर एस्टेट कॉलोनी की है. यहां मनोज शुक्ला रहते हैं जो कि बेयरिंग फैक्ट्री में काम करते हैं. इनका इकलौत बेटा पारस शुक्ला 17 साल का था और 11वीं में पढ़ता था. सोमवार शाम को पिता और बेटे ने साथ खाना खाया. इसके बाद पिता काम से बाहर चले गए. रात आठ बजे के बाद घर लौटे तो उनका बेटा गले में रस्सी के फंदे से पंखे पर लटका मिला. यह देखते ही उनके होश उड़ गए और चीख निकल गई. कॉलोनी वालों की मदद से उसको फंदे से उतारा लेकिन तब तक पारस की मौत हो चुकी थी.
परिजनों के अनुसार पारस की मां शकुंतला डेढ़ साल से पति से विवाद के चलते घर छोड़कर चली गई थी. वह पास के मोहल्ले में ही किराए पर रहती थी लेकिन बेटे से बात नहीं करती थी. बेटे ने कई बार घर आने का प्रयास किया लेकिन मा राजी नहीं हुई. करवाचौथ पर भी मां घर नहीं आई तो इससे वह डिप्रेशन में था. बेटे की मौत की सूचना के बाद भी मां नहीं आई है.