मृतक का वीडियो वायरल होने पर छह लोगो पर मुकदमा हुआ दर्ज,।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह
औरैया।रूरूग्ञ बिधूना,धर्म परिवर्तन करने के दबाव में युवक ने खाया ज़हरीला पद्गार्थ।
जहरीले पदार्थ खाने से वही युवक की हुई मौत।
रूरूगंज क्षेत्र के अंतर्गत निवासी ग्राम बरके पुरवा मृतक रोहित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार कश्यप ने अठारह तारीक दिन शनिवार को अपने ही घर में जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद परिजन इलाज के लिए सैफई ले गए जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।वही जब इस प्रकरण की वायरल वीडियो मृतक रोहित कुमार के द्वारा वायरल हुई जिसके बाद रूरगंज चौकी इंचार्ज ने मामले की जांच की पूरे मामले की जांच के बाद प्रकरण पता चला कि मृतक रोहित कुमार पर थाना सहार में ६ /९/२०२३ को लडकी ले जाने का अभियोग दर्ज हुआ३६३,३६६, उसके बाद पीड़िता के मिलने पर पास्को और 367,366 अभियोग दर्ज हुआ तीन ग्यारह २३ को मृतक रोहित कुमार जमानत पर जेल से छूटकर आए और उसके बाद मृतक रोहित कुमार ने पीड़िता के घर वालो से संपर्क किया ,परंतु पीड़िता के परिवार जनों ने मृतक से ये प्रलोभन रखा की तुम यदि धर्म परिवर्तन कर लोगे और मेरी बेटी से शादी कर लोगे तो हम लोग मुकदमा वापस कर लेंगे,मृतक रोहित कुमार ने मरने से पहले अपना एक वीडियो बनाया और उस वीडियो की जानकारी होने के बाद कोतवाली बिधूना में छह लोगो के प्रति अभियोग दर्ज कर दिया गया जिसमे एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हो चुकी बाकी लोगो को पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित करके जल्द से जल्द कार्यवाही करने के वा दोषियों को पकड़ने के आदेश बिधूना कोतवाली को दे दिए है।खबर लिखे जाने तक अभी गिरफ्तारी केवल एक ही व्यक्ति की हुई बाकी पांच लोग अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।