नीमच के महांकाल के नाम से प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से जारी है। महाशिवरात्रि पर्व पर 15 फरवरी को भोले की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ख्याताम भजन गायक जीतू धोरा रतलाम, नवीन वैष्णव प्रतापगढ और नीमच की सोनल मेघवानी प्रस्तुतियां देंगे।
यह आयोजन श्री किलेश्वर मंदिर के समस्त भक्तगण द्वारा किया जा रहा है। भोले की भजन संध्या में खास बात यह है कि, परिसर में भोले का दरबार लगाया जाएगा और दरबार में शिवलिंग विराजित किए जाएंगे। बुधवार को रात आठ बजे भजन संध्या शुरू होगी, जो देर रात तक चलेगी। पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक विधुत साज-सज्जा कर दी गई है। आयोजक शिवभक्तगणों ने अधिक से अधिक संख्या में भजन संध्या का लाभ उठाने की अपील की है।
तीन दिवसीय मेला 17 फरवरी से
महाशिवरात्रि पर्व पर श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय मेले का आयोजन होगा। 17 फरवरी को मेले की शुरूआत होगी, जिसका समापन 19 फरवरी को होगा। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन सुबह नौ बजे नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपडा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
भगवान भोलेनाथ का शाही श्रृंगार, छप्पन भोग का आयोजन होगा। 18 फरवरी को शिवरात्रि के दिन शाम सात बजे महाआरती का आयोजन होगा। 19 फरवरी को शाम पांच बजे यज्ञ की पूर्णाहूति होगी। स्टेशन रोड शंकर द्वार पर स्टॉल लगेगी। तीन दिवसीय महोत्सव का केटीवी पर सीधा प्रसारण भी होगा।