महाशिवरात्रि पर हरदोई में निकली भव्य शिव बारात:
ब्रह्मकुमारी संस्थान की रैली, भक्तों ने लिया हिस्सा, बच्चों ने गाए भजन
हरदोई में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने भव्य शिव बारात रैली निकाली। इस रैली में श्रद्धालुओं के साथ छोटे बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली की शुरुआत ॐ शांति भवन पिहानी चुंगी से हुई। यह डीएम चौराहा और नुमाइश चौराहा होते हुए सिनेमा चौराहा तक पहुंची। रैली में भक्तों ने भगवान शिव के जयकारे लगाए।
श्रद्धालुओं ने त्रिशूल और डमरू लेकर शिव की तस्वीरों के साथ धार्मिक गीतों का गायन किया। बीके निकिता, बीके मालती और बीके कल्पना ने रैली का नेतृत्व किया। इन ब्रह्मकुमारी बहनों ने भक्तों को एकजुट कर शिव की महिमा का प्रचार किया। बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ धार्मिक गीत गाए।
स्थानीय नागरिकों ने रैली का भव्य स्वागत किया। आयोजकों ने लोगों को शिव के संदेश को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने शांति, प्रेम और अहिंसा का संदेश दिया। यह संदेश ब्रह्मकुमारी संस्थान की मुख्य शिक्षाओं में से एक है। रैली के समापन पर भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना की। यह आयोजन धार्मिक उत्सव के साथ-साथ सामुदायिक एकता का प्रतीक भी बना।





