फिरोजाबाद। बालयोगी प्रज्ञाश्रमण मुनि श्री अमित सागर जी महामुनिराज की शीतकालीन वाचना नगर में धूमधाम से चल रही है। क्रमशः नगर के सभी जैन मंदिरों में मुनि श्री की वाचना का धर्मलाभ भक्तो को लगातार प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में फिलहाल मुनि का प्रवास हनुमान गंज रैमजा मंदिर के समीप बालकिशन गुप्ता की कोठी में बड़े ही हर्षोल्लाश के साथ संपन्न हो रहा है जिसमें दिन भर सम्पन्न हो रहे धार्मिक आयोजनों में उपस्थित हो कर अनेकों भक्त स्वयं को धन्य बना रहे है। इसी श्रृंखला में बुधवार को सायंकालीन धर्मसभा में सैकड़ों भक्तों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया। शाम को 6.30 बजे मुनि श्री की महाआरती के साथ आयोजनों का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात चौबीस ठाना एवं भक्तांबर पाठ का उच्चारण किया गया इसके बाद धार्मिक प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले को मुनि श्री के द्वारा आकर्षित उपहार भेंट भी भेंट किए गए। आयोजन के अंत में सभी भक्तो के लिए केसर डाल कर कुल्लड वाले दूध की व्यवस्था भी लगातार चल रहीं है।