पाल महासभा व पाल विकास शिक्षा एवं समाजोत्थान समिति का विशाल होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ
ब्यूरो उन्नाव
आज 23 मार्च 2025 को पाल तिराहा काशीराम कॉलोनी में रामनारायण के आवास पर अखिल भारतीय पाल महासभा व पाल विकास शिक्षा एवं समाजोत्थान समिति का विशाल होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ लोक गायन फाग का जवाबी कार्यक्रम बरा देव तो़दा औरास तथा जालिम खेड़ा माखी के मध्य संपन्न हुआ उत्तर प्रदेश पुलिस में जनपद में लगभग 20 बच्चों ने सफलता पाई समाज के जिन बेटे और बेटियों ने सफलता पाई है उन बच्चों को कार्यक्रम में पधारे उन्नाव सदर के लोकप्रिय विधायक पंकज गुप्ता ने अंग वस्त्र देकर माला पहना कर एवं विनोद कुमार पाल एडवोकेट समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष मोमेंटो देकर सम्मानित किया लखनऊ की धरती से चलकर आए कवि रामनरेश पाल व रायबरेली की धरती से चलकर आए कवि जितेंद्र ने अपनी अपनी कविताएं प्रस्तुत की लखनऊ की धरती से चलकर आए प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी त्रिवेणी पाल का भी उद्बोधन प्राप्त हुआ बिछिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णपाल सिंह यादव द्वारा भी फाग गायन किया गया साथ ही रामा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामचंद्र पाल हुसैन नगर निवासी ने फाग गायको को अपनी तरफ से अंग वस्त्र माला पहनकर सम्मानित किया जिले के कोने-कोने से समाज के हजारों लोग होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए





